झूठे प्यार पर 18 विचार – Fake Love Quotes in Hindi Language

Fake Love Quotes in Hindiझूठे प्यार पर 18 विचार - Fake Love Quotes in Hindi Language

Fake Love Quotes in Hindi

  • Quote 1: He just wanted to quench the thirst of the body. How do I say I too had a love story.
    In Hindi: प्यार तो उसे मुझसे था हीं नहीं, बस जिस्म की प्यास बुझानी थी
    मैं कैसे कहूँ मैंने भी किसी से प्यार किया, मेरी भी एक प्रेम कहानी थी.
  • Quote 2: Fake love first almost kills you and destroys your life.
    In Hindi: नकली प्यार पहले आपको जीते-जी मारता है, फिर यह आपकी जिंदगी को तहस-नहस करता है.
  • Quote 3: False friends and false love both ruin life badly.
    In Hindi: झूठे दोस्त और झूठा प्यार दोनों बुरी तरह से जिंदगी बर्बाद कर देते हैं.
  • Quote 4: Do not stop moving forward in life even after facing false love. Let him know that you can live a better life even without him.
    In Hindi: झूठे प्यार से सामना होने के बाद भी जिंदगी में आगे बढ़ना बंद मत कीजिये. उसे यह बता दीजिये कि आप उसके बिना भी एक बेहतर जिंदगी जी सकते हैं.
  • Quote 5: To keep on loving even a false lover or girlfriend is just like not being able to give up the temptation of eating a fruit even after knowing that it is poisonous.
    In Hindi: झूठे प्रेमी या प्रेमिका से भी प्यार करते रहना ठीक वैसे हीं है जैसे किसी फल के जहरीला होने के बारे में जानकर भी उसे खाने का मोह नहीं त्याग पाना.
  • अगर किसी व्यक्ति को जिंदगी में झूठा प्यार करने वाले व्यक्ति से सच्चा प्यार हो जाए, तो यह उसकी बदकिस्मती है.
  • प्यार बड़े शौक से कीजिए लेकिन सच्चे और झूठे प्यार में फर्क करना सीखिए.
  • फेक लवर के प्रति समर्पण की भावना रखना सबसे बड़ी मूर्खता है.
  • प्यार की हदें पार करने से पहले यह जरुर देख लें कि कहीं आपका Lover Fake तो नहीं है.
  • किसी भी कारण से कोई प्रेमी जीवनसाथी बनने से पीछे हट जाये, तो वह प्यार झूठा हीं हो जाता है.
  • एक झूठा प्रेमी प्यार से हीं विश्वास उठा देता है.
  • जब से उसने मुझे धोखा दिया, तब से मैंने बस यही दुआ मांगी है कि जूठा प्यार और किसी की जिंदगी ना बर्बाद करे.
  • प्यार में पड़कर उससे निकलना आसान नहीं होता है, चाहे Love Fake हो या True.
  • झूठे प्यार को समझने से पहले हम अपना बहुत कुछ खो चुके होते हैं.
  • Beware of fake love
  • झूठे प्यार में भी गजब का आकर्षण होता है.
  • झूठे प्यार में प्यार सिर्फ शब्दों तक सिमटकर रह जाता है.
  • कुछ लोगों के लिए आप अपना सब कुछ न्योछावर कर दें, तब भी उनसे प्यार नहीं मिलता है. क्योंकि उन्हें झूठा प्यार जताने की आदत होती है.

.