फेयरवेल कोट्स हिन्दी में || Farewell Quotes in Hindi language vidai shayari :

Farewell  Quotes in Hindi Language – फेयरवेल कोट्स हिन्दी में
फेयरवेल कोट्स हिन्दी में - Farewell Quotes in Hindi Language

Farewell Quotes in Hindi

  • है विदाई की ये बेला
    लगा है आँसुओं का रेला
    पर है खुशी साथ.. है आगे
    दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी
    तुम्हे जीवन की नई सौगात।।
  • विदाई का है दिन
    माहौल है गमगिन
    है ये आशा पूरी हो तुम्हारी
    हरेक अभिलाषा।।
  • विदाई की है घड़ी
    है मुश्किल बड़ी
    कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी
    यही है शुभकामना हमारी।।
  • मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ
    शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये
    कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।
  • विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे
    पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।
  • विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना
    पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।
  • यादे संजोकर आँखें भीगोकर जा रहे हो यहाँ से विदा होकर
    करते है प्रार्थना यहीं जहाँ भी जाओ सफलता ही पाओ।।

.

  • नहीं मिला देने को कुछ खास
    क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ
    इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।
  • विदाई के इस उपलक्ष्य में
    शुभकामना है यही की
    जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।
  • यादों की लड़ी सी है छाई
    आज विदाई की घड़ी है आई
    हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।।
  • विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
    है शुभकामना हमारी
    जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।
  • लोग आते हैं जाते हैं
    हर जगह नई यादें बनाते हैं
    आज तुम भी हमें
    अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
    शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।।
  • आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज
    शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।
  • यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई
    हो रही आज आपकी विदाई
    हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।

.