फौजी Love शायरी ➜ Fauji Love Status in Hindi Shayari Quotes :-

फौजी Love शायरी – Fauji Love Status in Hindi Shayari Quotes
फौजी Love शायरी - Fauji Love Status in Hindi Shayari Quotes

फौजी Love शायरी – Fauji Love Status in Hindi Shayari Quotes

  • कुछ पल का मिलन और लम्बी जुदाई होती है
    फौजी की महबूबा से ऐसे हीं इश्क निभाई होती है.
    Fauji Love Shayari
  • फौजी पर पहला हक देश का है ये उसकी महबूबा बताती है
    जिस पर मरती है, उससे दूर रहकर वो इश्क निभाती है.
    Fauji Love Status
  • गर्व से वो देश पे जान लुटाते हैं
    फौजी कुछ ऐसे हीं देश प्रेम दर्शाते हैं.
    Fauji Love Quotes
  • पूरे देश की शान होते हैं फौजी,
    अपने परिवार की जान होते हैं फौजी.
    Fauji Love Thoughts

.

  • भावनाओं को कभी फ़र्ज़ के आड़े आने नहीं देता है फौजी
    रोज तपन सहकर भी देश पर आँच नहीं आने देता है फौजी.
    Thoughts on Fauji Love
  • आंखें पथरा सी जाती है, दिल उदास हो जाता है,

    जब एक फौजी तिरंगे में लिपट घर को आता है.

  • अपने वतन की रक्षा को अपना फर्ज बताता है,
    फौजी वतन और प्यार दोनों से वफ़ा निभाता है.
    Quotes on Fauji Love
  • फौजी जब छुट्टी पे घर आता है,
    संग अपने ढेर सारा प्यार लाता है.
    Status on Fauji Love
  • अपनी छुट्टी भी देश सेवा में बिताता है,
    फौजी बस देश के लिये जीता जाता है.
    Shayari on Fauji Love
  • मेरी माँग फौजी के हाथों सजनी चाहिए,
    मेरी चूड़ी बस उनके नाम खनकनी चाहिये.
    Lines on Fauji Love

.

  • फौजी दूर रहकर भी अपने महबूब को मजबूत बनाता है,
    वो दूर रहकर भी उससे बेइंतहा प्यार निभाता है.
    Fauji Love Thoughts
  • दिल में प्यार और आंखों में इंतेजार लिये बैठे हैं
    फौजी के घर वाले खुशियों के त्योहार लिये बैठे हैं.
    Fauji Love Quotes
  • अपनी माँ से पहले भारत माँ की रक्षा वो करता है,
    फौजी है वो अपने जज्बात से पहले फर्ज निभाता है.
    Fauji Love Status
  • घर, परिवार और समाज से बहुत सम्मान पाता है.
    फौजी एक त्याग भरे जीवन की मिसाल बन जाता है.

.