Contents
Show
फियर शायरी – Fear Quotes in Hindi – डर उचित मात्रा में अच्छा होता है; जैसे : बुरे लोगों के बीच पुलिस का खौफ, बच्चों में माता-पिता के प्रति सम्मान भरा डर. लेकिन कदम-कदम पर डरने वाले लोग दूसरों से कोसों पीछे रह जाते हैं. अनावश्यक डर जीवन को जीवन नहीं रहने देता है.

फियर शायरी – Fear Quotes in Hindi
- डर ने जिसके दिल में घर बनाया है
उसने अपनी गलतियों से सबकुछ गंवाया है.
Fear shayari - अगर हम डर के कारण कोई ऐसी चीज खो देते हैं, जिसकी टीस जीवन भर दिल में रहे. तब हमें डर का नकारात्मक पक्ष हमेशा याद रहता है.
Fear status - आत्मविश्वास और डर दोनों कभी भी एक साथ एक हीं जगह में नहीं रह सकते हैं.
Fear quotes - यह बात सच है कि कर्म के पल प्राप्ति का भय कर्म को प्रभावित करता है.
Fear thoughts
.
- परीक्षा के डर ने अक्सर लोगों को डराया है
काबिल लोगों को भी इसने असफल बनाया है.
Shayari on fear - डर अक्सर नुकसान हीं पहुंचता है, लाभ कम. लेकिन संसार में डर की भी अपनी अहमियत है. इसके बिना दुनिया नहीं चल सकती है. जैसे कि अपराधियों के मन में कानून का भय, मर्यादा तोड़ने से पहले समाज का डर. इस तरह से डर का सकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है और नकारात्मक भी.
Status on fear - इतने मजबूत बनिये कि कोई भी डर आपको नकारात्मक रूप से प्रभावित ना कर सके.
Quotes on fear - जीवन के पग-पग में भयभीत होने वाले लोग अपनी क्षमता के अनुरूप जिंदगी में उपलब्धियाँ हाँसिल नहीं कर पाते हैं.
Thoughts on fear in Hindi
.
- जीत जाओगे हर जंग, अगर हिम्मत से बढ़ते जाओगे
मीलों आगे निकल जाओगे, अगर डर को हराओगे.
Fear shayari - अक्सर डर गुस्से को जन्म देता है या फिर कभी-कभी पूरी तरह दब्बू बना देता है.
Fear status - डर को पार किये बिना अक्सर सफलता नहीं मिलती है. इसलिए फालतू के डरों को पहचानिए और उन्हें खत्म करने की कोशिश कीजिए.
Fear quotes - आप जितनी जल्दी डर का सामना करेंगे, उतनी हीं जल्दी अनिश्चितता को खत्म कर आगे बढ़ पाएंगे.
Fear thoughts
.
मनुष्य को मनुष्य से हीं सबसे ज्यादा डर होता है.
- बस समाज के डर से मैं और वो ना एक हो सके
सपने बहुत सजाए, लेकिन उन्हें संग जी ना सके.
Shayari on fear - समाज में कानून का डर होना हीं चाहिए. क्योंकि इसके बिना समाज अच्छे लोगों के रहने लायक नहीं रह जाएगा.
- डरते रहने से कहीं अच्छा है कि आप अपने डर का सामना करके उससे हमेशा के लिए छुटकारा पा लीजिये.
Status on fear - ज्यादातर गलतियाँ या तो डर के कारण होती हैं या अतिआत्मविश्वास के कारण. इसलिए इन दोनों से बचने की कोशिश कीजिए.
- डर से लड़ने की हिम्मत ना की जाए, तो वह सब कुछ बर्बाद करना शुरू कर देता है.
Quotes on Fear in Hindi - जो व्यक्ति अपनी क्षमताओं को जानता है, वह कभी नहीं डरता है.
- जिससे हम डरते हैं, उसका जिक्र तक सुनना हमें पसंद नहीं होता है.
Thoughts on fear
.
- मैंने डर को काबू में करना सीख लिया है
मैंने हार को जीत में बदलना सीख लिया है.
Fear shayari - इतने परिपक्व बन जाइये कि एक दिन बोलिए, कि I have no fear.
Fear status - मुश्किलों से वह व्यक्ति जीत जाता है, जो डर को हरा देता है. इसलिए किसी डर को अपनी कमजोरी बनकर खुद पर हावी ना होने दें.
Fear Quotes - जीवन में डर बस इतना हो कि आप असावधान ना रहें. क्योंकि असावधान लोग अक्सर चोट खाते हैं.
Fear Thoughts in Hindi
डर पर छोटी सी कविता – Poem
जीने में मरने का डर है
आशा में निराशा का डर है
हंसने में बेवकूफ समझे जाने का डर है
रोने में जज्बाती समझे जाने का डर है
लोगों से मिलने में नाते जुड जाने का डर है
अपनी भावनाएं प्रकट करने में,
मन की सच्ची बात खुल जाने का डर है
अपने विचार लोगों को कहने में, उनके चुरा लिए जाने का डर है
प्रेम करने पर बदले में, प्रेम न पाने का डर है.
- फियर शायरी – Fear Quotes in Hindi – Fear Status in Hindi.