ख़ुशी महसूस करने पर शायरी – Feeling Happy quotes and status in Hindi

Feeling Happy Quotes in Hindiख़ुशी महसूस करने पर शायरी, कोट्स एवं स्टेटस हिंदी में || Feeling Happy shayari, quotes and status in Hindi

Feeling happy quotes in Hindi – Happy होने की feeling वैसे तो हमेशा खास होती है, लेकिन लम्बे समय के बाद मिली ख़ुशी की बात हीं खास होती है. सकारात्मक सोच के साथ सटीक रणनीति से काम करके हम happiness हाँसिल कर सकते हैं. खुशियाँ हमेशा एक जगह नहीं टिकती इसलिए बाकि स्थितियों में भी हमें विचलित नहीं होना चाहिए.

इस पोस्ट में हम आपके लिए Feeling happy shayari in Hindi, Feeling Happy quotes in Hindi, Feeling Happy status in Hindi, Happiness is a feeling Quotes in Hindi, For feeling happy think positive Shayari in Hindi, Don't allow anyone to disturb your feeling of happiness quotes in Hindi आदि लाये हैं.

छोटी-छोटी बातों में भी खुशियाँ जब से मैंने खोजनी शुरू कर दी
अपनी जिंदगी को मैंने खुद खुशियों से हरी-भरी कर दी.
Feeling happy guys shayari.


इस सफलता ने मुझे यह समझाया है, अफसलता से होकर कभी-कभी सफलता की राह निकलती है.
Success brings happiness quotes.


जिस दिन से मैंने अपना नजरिया बदला है, मैं जीवन में ज्यादा सकारात्मक हो गया हूँ.
Feeling Happy my friend status.


दूसरों से जब से उम्मीदें कम रखने लगा हूँ मैं
ख़ुशी और गम के चक्की में पिसने से बचने लगा हूँ मैं.
Too much expectation kills happiness shayari.


Feeling Happy after getting Success Status

न पूछो आज मेरा हाल-ए-दिल
वर्षों के सूखे के बाद आज खुशियों की बारिश हुई है
ज़िन्दगी में और बहुत कुछ पाने की ख्वाहिश हुई है.
I am Feeling Happy yaar quotes.


जमाने से जिसका था इंतजार आज वो पल आ गया
और मुझे इस सफलता का साथ भा गया.
I have waited a long time for this happiness status.


दिल करता है आज झूम लूँ गा लूँ
इस सफलता का शानदार जश्न मना लूँ.
It’s time to celebrate, Feeling Happy shayari.


इस सफलता के लिए कई रात नहीं सोया हूँ मैं
इसकी चाह में मस्ती और आराम खोया हूँ मैं.
Quotes; Success takes time, nobody got success overnight.


I am Happy For Your achievement Shayari in Hindi

नजर न लगे इन खुशियों को किसी की
उम्र लम्बी हो इस चमकते चेहरे के हंसी की.
Status; Stay blessed, I am Feeling Happy for you.


सही दिशा में की गई मेहनत कभी खाली नहीं जाती है
यह अपने साथ सफलता और खुशियाँ लाती है.
Shayari; Hard work at right direction always brings success and happiness.


मैं भी मुस्कुराता हूँ आप भी मुस्कुराइए
आइये मिलकर इस दिन का जश्न मनाइए.
Quotes; Smile success and happiness.


पहले से भरोसा था मुझे तुम्हारी काबिलियत पर
पहले से भरोसा था मुझे तुम्हारी मेहनत पर.
Status; Feeling happy for your achievement, I am extremely happy.


Love brings happiness

आज न किसी की, पल भर परवाह करेंगे हम
अपने हाल-ए-दिल का खुलकर इजहार करेंगे हम.
Feeling Happy my love shayari.


उनका इस बेबाकी से मिलना, सब कुछ बदल गया
मुद्दतों से सोया अरमान फिर से मचल गया.
Love = Happiness quotes.


वो अकेली नहीं आई संग मुस्कान लाई है
उनके पास आने से, पास खुशियाँ भी आई है
Feeling Happy status.


और कुछ नहीं बदला है जिंदगी में, बस आज वो मेरे साथ है
मत पूछो ऐ दुनिया वालों यह कितना खुशनुमा एहसास है.
Shayari; True love = Feeling of happiness.


आज भगवान ने मेरी फरियाद सुन ली
खुशियों से मेरी पूरी झोली भर दी.
Shayari; Thanks God, I am Feeling Happy.


जब आप अपनी ताकत को बढ़ाते जायेंगे, तब आप बेकार में आँसू नहीं बहायेंगे.
Quotes; Strength is key of happiness.


जब दिन की शुरुआत अच्छी हो, तो दिन खुशनुमा हीं गुजरता है.
Status; When the day starts well, then the day passes happily.


Thank you fro your support, I am Feeling Happy

उन लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने मुश्किल दौर में साथ दिया
उन्हीं की दुआओं से आज मुझे यह मुकाम मिला.
Shayari; Thanks for your blessings, I am Feeling Happy.


ये खुशियों भरा पल जो मिला, शिकवे जमाने से दूर हो गये
इस सफलता को पाकर हम भी थोड़े मगरूर हो गये.
Status; Can’t get success without other’s support.


मुद्दतों इंतजार के बाद चैन भरी नींद मिली है
आज बड़े दिन बाद खुशियाँ मुझसे गले मिली हैं.
Quotes; I will sleep peacefully Feeling Happy.


Feeling happy without any reason

खुश होने के लिए हमेशा कोई कारण हो ये जरूरी नहीं है
मैंने खुश हूँ क्योंकि मुझ जैसा कोई और नहीं है.
Status; I am happy yaar.


आज मैंने खुद से ये वादा किया है, किसी बाहरी व्यक्ति या परिस्थिति के कारण अपना मूड नहीं खराब करूंगा.
thoughts; I  am happy yaar.


आज से मैंने तय किया है कि छोटी-छोटी बातों का जश्न मनाऊंगा. बड़ी सफलता ना भी मिले, तो भी एक-एक कदम कर आगे बढ़ता जाऊंगा.
Quotes; Celebrate the little things and be happy always.


इस जिंदगी से ज्यादा खुश होने का और क्या बहाना होगा
इसमें गम के बाद फिर ख़ुशी का खजाना होगा.
Shayari; Happiness = Life.

हमें उम्मीद है कि आपको ख़ुशी महसूस करने पर शायरी – Feeling Happy quotes and status in Hindi पसंद आए होंगे.

प्यार की 36 परिभाषा Definition of Love in Hindi language actual love meaning