Contents
Show
Feeling Happy शायरी – Feeling Happy Shayari In Hindi Whatsapp Status on Zindagi
Feeling Happy शायरी – Feeling Happy Shayari In Hindi Whatsapp Status on Zindagi
- न पूछो आज मेरा हाल-ए-दिल
वर्षों के सूखे के बाद आज खुशियों की बारिश हुई है
ज़िन्दगी में और बहुत कुछ पाने की ख्वाहिश हुई है.
Feeling Really Happy. - जमाने से जिसका था इंतजार आज वो पल आ गया
और मुझे इस सफलता का साथ भा गया.
Feeling Happy - दिल करता है आज झूम लूँ गा लूँ
इस सफलता का शानदार जश्न मना लूँ.
Feeling Happy, Feeling Thankful. - मुद्दतों इंतजार के बाद चैन भरी नींद मिली है
आज बड़े दिन बाद खुशियाँ मुझसे गले मिली हैं.
Feeling Happy
- नजर न लगे इन खुशियों को किसी की
उम्र लम्बी हो इस चमकते चेहरे के हंसी की.
Feeling Crazy, Feeling Happy -
आज भगवान ने मेरी फरियाद सुन ली
खुशियों से मेरी पूरी झोली भर दी.
Feeling Happy, Feeling Thankful.
- मैं भी मुस्कुराता हूँ आप भी मुस्कुराइए
आइये मिलकर इस दिन का जश्न मनाइए.
Feeling Happy - आज न किसी की, पल भर परवाह करेंगे हम
अपने हाल-ए-दिल का खुलकर इजहार करेंगे हम.
Feeling Happy - उनका इस बेबाकी से मिलना, सब कुछ बदल गया
मुद्दतों से सोया अरमान फिर से मचल गया.
Feeling Happy.
- वो अकेली नहीं आई संग मुस्कान लाई है
उनके पास आने से, पास खुशियाँ भी आई है
Feeling Happy, Feeling Thankful. - ये खुशियों भरा पल जो मिला, शिकवे जमाने से दूर हो गये
इस सफलता को पाकर हम भी थोड़े मगरूर हो गये.
Feeling Happy - सही दिशा में की गई मेहनत कभी खाली नहीं जाती है
यह अपने साथ सफलता और खुशियाँ लाती है.
Feeling Happy, Feeling Thankful. - उन लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने मुश्किल दौर में साथ दिया
उन्हीं की दुआओं से आज मुझे यह मुकाम मिला.
Feeling Happy, Feeling Thankful. - Feeling Happy शायरी – Feeling Happy Shayari In Hindi Whatsapp Status on Zindagi
.