फ़िक्र शायरी | Fikar shayari in Hindi | Fikar Shayari | Fikar status Fikar quotes :-

फ़िक्र शायरी – Fikar shayari in Hindi fikar karne wale shayari status quotes
फ़िक्र शायरी – Fikar shayari in Hindi fikar karne wale shayari status quotes

फ़िक्र शायरी – Fikar shayari in Hindi fikar karne wale shayari status quotes

  • उसकी फ़िक्र करने से अब भी खुद को रोक नहीं पाता हूँ
    जो भूल चुकी है मुझे, उसके लिए न जाने क्यों खुद को जलाता हूँ.
    Fikar Shayari
  • माँ अब भी मेरी फ़िक्र, मेरा इंतजार करती है
    वो अब भी मुझसे बच्चों की तरह प्यार करती है.
    ( माँ के फ़िक्र करने पर शायरी, स्टेटस, कोट्स )
    Fikar Status
  • ना इतनी बदनामी, ना इतनी रुसवाई होती
    जो ना उनकी फ़िक्र होती, तो ना इतनी जगहंसाई होती.
    Fikar Quotes
  • दौलत भी मिल जाती है, शोहरत भी मिल जाती है
    बस दिल से फ़िक्र करने वाला शख्स नहीं मिलता.
    ( फ़िक्र करने वाले  व्यक्ति पर शायरी, स्टेटस, कोट्स )
    Fikar Thoughts
  • फ़िक्र मत किया करो हर छोटी-बड़ी बात का
    कुछ चीजें खुदा पर छोड़ना हीं बेहतर होता है.
    Fikar Lines

.

  • जब तुम किसी की फ़िक्र करने लगो, तो समझ लो तुम्हें प्यार हो गया है
    तुम्हें पता हो या ना हो, तुम्हारा दिल किसी के प्यार में गुलजार हो गया है.
    ( फ़िक्र करने का मतलब होता है प्यार शायरी, स्टेटस, कोट्स )
    Shayari on Fikar 
  • जब से उन्होंने हमारी फ़िक्र करनी छोड़ दी

    हमने भी इश्क की आखिरी निशानी तोड़ दी.

  • किसी की फ़िक्र तुम सरेआम ना किया करो
    खुद की मुश्किलें बढ़ाने का खुद काम ना किया करो.
    ( खुलेआम फ़िक्र करने पर शायरी, स्टेटस, कोट्स )
    Status on Fikar 
  • भले तू मुझसे दूर रहेगी, पर तेरी याद सताएगी
    तेरे जाने से भी मेरे दिल से तेरी फ़िक्र ना जाएगी.
    Quotes on Fikar
  • फ़िक्र इतनी भी ना किया करो, कि तुम आगे हीं ना बढ़ पाओ
    छोड़ो फ़िक्र और तुम भी सबकुछ हाँसिल करके दिखाओ.
    ( ज्यादा फ़िक्र ठीक नहीं शायरी, स्टेटस, कोट्स )
    Fikar Shayari

.

  • जो हद से ज्यादा फ़िक्र करते हैं, वो ना कुछ कर गुजरते हैं
    जो बेफिक्र रहते हैं, वे हीं दुनिया में नये आयाम गढ़ते हैं.
    Fikar Status
  • फ़िक्र करने वाले नसीब वालों को मिलते हैं
    बाकि लोग तो यूँ हीं उम्र भर याद में जलते हैं.
    ( किस्मत से मिलते हैं फ़िक्र करने वाले शायरी, स्टेटस, कोट्स )
    Fikar Quotes
  • पहले प्यार के वादे करके, दिल को दिल से जोड़ गया
    फिर फ़िक्र ना अब तुम मेरी करना, कहकर दिल को तोड़ गया.
    Fikar Shayari
  • मैं तेरे बिना भी जी लूँगा, तुम कभी मेरी फ़िक्र ना करना
    मैं था तुम्हारा, बस इस बात का कहीं जिक्र ना करना.
    ( टूटे दिल के लिए फ़िक्र शायरी, स्टेटस, कोट्स )
  • फ़िक्र शायरी – Fikar shayari in Hindi fikar karne wale shayari status quotes
  • उम्मीद शायरी – Ek Umeed Shayari in Hindi 2 Lines With Image Hope Shayari

.