फिटकरी के फायदे, टोटके एवं उपयोग – Fitkari Ke Fayde Uses
फिटकरी के फायदे, टोटके एवं उपयोग – Fitkari Ke Fayde
- फिटकरी का उपयोग हर घर में किसी न किसी रूप में होता है. इस लेख में हम फिटकरी के फायदे और उपयोग के बारे में जानेंगे.
-
फिटकरी के फायदे और उपयोग : fitkari ke fayde & Uses
- अगर आपको कोई कीड़ा काट ले, तो फिटकरी के टुकड़े को उस स्थान पर रगड़ें. ऐसा करने से
उस जगह पर हुई सूजन, घाव और लालिमा दूर होती है. - अगर आपको शरीर से ज्यादा पसीना आने की समस्या हो तो, नहाते समय पानी में फिटकरी को
घोलकर उस पानी से नहाइए. ऐसा करने से पसीना आना कम हो जाता है. - नहाने से पहले नहाने वाले पानी में 10 ग्राम फिटकरी घोल लें. इस घोल से प्रतिदिन सिर धोएँ,
इससे जुएं मर जाती हैं.
- अगर आपके दांतों में कीड़ा लग गया है, या मुंह से बदबू आती है तो, आपको हर दिन सुबह-शाम फिटकरी को गर्म पानी में घोलकर उस पानी से कुल्ला करें. ऐसा नियमित रूप से करने से आपके दातों का कीड़ा खत्म हो जाएगा और बदबू आनी भी बंद हो जाएगी.
- दांत दर्द की शिकायत हो, तो फिटकरी और काली मिर्च को पीसकर दांतों की जड़ों में मलने से दांतों का दर्द ठीक हो जाता है.
- fitkari ke fayde for skin – आप झुर्रियों को कम के लिए पहले चेहरा धो लीजिए. फिर फिटकरी को ठंडे पानी से गीला करके चेहरे में हल्का लगायें. इसे सूख जाने दीजिए और फिर इसे हाथों से छुड़ा लीजिये. कुछ महीनों तक ऐसा नियमित रूप से करने के बाद आपका चेहरा चमकदार और त्वचा जवान बन जाएगी.
-
टांसिल की समस्या हो, तो गर्म पानी में चुटकी भर फिटकरी और नमक मिलाकर गरारा कीजिये.
इससे आपको जल्द आराम मिल जायेगा.
- नहाने के पानी में फिटकरी मिलाकर नहाने से खुजली की समस्या से मुक्ति मिलती है.
- अगर चोट लग गया हो या घाव हो गया हो और आप खून बनना रोकना चाहते हों, तो उस स्थान को
फिटकरी के पानी से धोएं. उसके अलावा उस घाव पर फिटकरी का चूर्ण बनाकर छिड़कें.
ऐसा करने से खून बहना बंद हो जाता है. - अगर हाथों की उंगुलियों में सूजन जाए, तो थोड़े पानी में फिटकरी को डालकर उबाल लें और पानी
को थोड़ा ठंडाकर इसमें कुछ देर उंगलियों को डुबायें. ऐसा करने से उंगलियों की सूजन में आराम मिलेगा.
- दमा और खांसी हो तो, 1/2 ग्राम फिटकरी को पीसकर शहद के साथ मिलाकर के चाट लीजिये,
आपको इससे लाभ होगा.
-
Fitkari Ka Fayde Vastu Sudharne Ke Liye Upyog – fitkari ke totke in hindi
- एक कटोरे में फिटकरी रखकर उसमें पानी भर दीजिये और उसे बाथरूम में रख दीजिये. इससे घर का घर में शांति आएगी.
- अगर आपको रात में सोते समय डरावने सपने आते हैं तो अपने तकिए के नीचे छोटा सा फिटकरी का
टुकड़ा रखिये. डरावने सपने आना बंद हो जायेंगे. - अगर आपको लग रहा है कि आपके घर या दुकान को किसी की नजर लग गई है तो एक काले कपड़े में
फिटकरी का टुकड़ा बांध कर रखें. - जिस घर में वास्तुदोष हो, वे 50 ग्राम फिटकरी लेकर उसे घर या ऑफिस के हर कमरे में रखें.
इससे नकारात्मक प्रभावों का अंत होगा. - अगर आपकी अपने घर में या अपने पार्टनर से नहीं बनती तो अपने कमरे में फिटकरी का टुकड़ा रखें.
- अगर आपको लगे कि खास कारण के बिना बार-बार आपके या आपके परिवार के सदस्यों की तबीयत
खराब हो रही है तो आप अपनी कलाई पर एक फिटकरी का काले कपड़े में बांधकर पहन सकते हैं. - दही खाने के 19 फायदे | Dahi Khane Ke Fayde in Hindi font labh लाभ एवं उपयोग
.