Flirting शायरी – Flirting Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend flirting lines texting
Flirting शायरी – Flirting Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend flirting lines texting
- तेरी यादों में हम जागते-सोते
तेरी तस्वीर देखकर बेसुध होते
प्यार-मोहब्बत सब कुछ होता
अगर तुम सच में खूबसूरत होते. - देखकर मुस्कुराना और संग सेल्फी लेना ये लड़कियों की अदा है
जो इतनी सी बात पर उन पर फ़िदा हो जाये, वो सच में गधा है. - चलो कुछ महीने साथ निभाया जाए
बाँहों में बाहें डाल प्यार जताया जाये
कुछ दिनों बाद फिर नया Bf, Gf बनाया जाये.
- मैं तेरे घर बारात लेकर आता
तेरे संग भरी महफिल शादी रचाता
ये सब बातें, सिर्फ बातें नहीं हकीकत होती
बस तुम जो मुझसे उम्र में छोटी होती. - इश्क का बुखार लड़कों को ऐसे हीं सताता है
जब GF मिलती है, तो जेब रुपयों से भरी होती है
पर वो जाते-जाते बैंक बैलेंस तक खाली कर जाती है. - हर दिन खुद से वादा करता हूँ अब सुधर जाऊंगा
हर एक लड़की को देख, जी नहीं ललचाऊंगा
पर लड़कियों को देख मेरी नीयत बदल जाती है
न चाहते हुए फिर मेरी नजर फिसल जाती है. - हर बार किसी ने मेरे दिल को तोड़ा
मुझे फिर से अकेला छोड़ा
पर ऐसी बातों से हम कहाँ सुधर सकते हैं
प्यार करना छोड़ कोई और काम कैसे कर सकते हैं.
-
मैं तेरे लिए दुनिया के सारे सितम उठा लेता
अगर तुम थोड़ी हल्की होती, तो तेरा वजन भी उठा लेता.
- तेरे जैसे किसी लड़के को पहले कभी नहीं देखा
मैंने तुझसे पहले किसी की ओर दिल नहीं फेंका
अरे यार मेरी बातों को सच न मान लेना
मैं तो ये बात हर लड़के से कहती हूँ
जो वो न पटे तो दूसरे पर Try करती हूँ. - जैसे शराबी को विदेशी शराब न मिले तो देशी हीं चढ़ा लेता है
वैसे हीं हम भी पहली लड़की GF न बने तो दूसरी को हीं GF बना लेते हैं. - Flirting शायरी – Flirting Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend flirting lines texting
.