गलती शायरी – Galti Shayari in Hindi 2 lines bina galti ki saza shayari
गलती शायरी – Galti Shayari in Hindi 2 lines bina galti ki saza shayari
- माँ-बाप हीं हमारी सब गलतियों को भूला देते हैं
जमाने वाले तो जरा सी बात का तमाशा बना देते हैं.
Galti Shayari - हर किसी की यही कहानी है
अपनी गलती ढूंढे नहीं मिलनी है
दूसरे की गलती यूँ हीं नजर आनी है.
Galti Status - गलतियों का हवाला देकर कोई भी, किसी को भी छोड़ जाता है
अब तो बेवफाई का यही अंदाज, हर ओर नजर आता है.
Galti Quotes - दो लोग जब एक-दूसरे की गलतियों को माफ़ नहीं कर पाते हैं
तो ऐसे कमजोर रिश्ते कुछ दिनों में टूटकर बिखर जाते हैं.
Shayari on Galti - मुझसे मोहब्बत करती, तो मेरी गलती माफ़ कर जाती
एक छोटी सी बात पर, यूँ रिश्ता नहीं तोड़ जाती.
Status on Galti
.
- ऐसी क्या गलती कर दी हमने कि तुम खफा हो गए
उम्र भर साथ निभाने का वादा करने वाले बेवफा हो गए.
Quotes on Galti - जब कभी गलतियाँ करो तो मान भी लिया करो
क्योंकि गलती मान लेने से कोई छोटा नहीं होता.
Galti Shayari - जिसे दूर जाना हो, वो बस गलतियों का इंतजार करता है
फिर एक से दूर जाकर, किसी दूसरे से प्यार करता है.
Galti Status - अगर मोहब्बत में हदें ना पार करता, तो मैं दर्द ना पाता
तुमसे प्यार करना मेरी गलती थी, यह बात न जान पाता.
Galti Quotes -
गलती किसकी थी, यह तो वक्त हीं बतायेगा
गलतफहमी का यह सिलसिला तभी थम पाएगा.
.
- रिश्ते अब शीशे की तरह हो गये हैं
छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाते हैं
एक हीं गलती पर अब ये टूट जाते हैं.
Quotes on Galti - मेरी गलती को अब तू माफ़ कर
गले गलाकर फिर मुझसे प्यार कर.
Status on Galti - गलतियों को गुनाह मत बनाया करो
छोटी-छोटी बातों को बस भूल जाया करो.
Thoughts on Galti - प्यार अगर गुनाह है, तो सजा हमें मंजूर है
प्यार हीं मेरा आधार, प्यार हीं मेरा गुरुर है.
Shayari on Galti - गलती शायरी – Galti Shayari in Hindi 2 lines bina galti ki saza shayari
- ख़ामोशी शायरी – Teri Meri Khamoshi Shayari in Hindi 2 lines image
.