घर सजाने के टिप्स – Ghar Ko Sajane Ke Tips To Home Decoration in Hindi

घर सजाने के टिप्स – Ghar Ko Sajane Ke Tips To Home Decoration in Hindi
घर सजाने के टिप्स - Ghar Ko Sajane Ke Tips To Home Decoration in Hindi

घर सजाने के टिप्स – Ghar Ko Sajane Ke Tips To Home Decoration in HIndi

  • इस लेख में हम आपको घर सजाने के कुछ महत्वपूर्ण और उपयोगी टिप्स बतायेंगे. इससे आपको घर को सजाने में मदद मिलेगी.
  • घर के हर कमरे तथा हर अलग हिस्से के लिए अलग और सही रंग चुनें. ध्यान रखें कि घर को इतने ज्यादा रंगों से न भर दें कि आपके घर का look हीं खराब हो जाए.
  • आप Sofa Cum Bed खरीद सकते हैं. इससे आपके घर में जगह भी कम घिरेगा और आपका घर बड़ा और आकर्षक भी लगेगा. यकीन मानिए अगर आप सही Sofa Cum Bed चुनते हैं, तो आप कई परेशानियों से बच जायेंगे.

  • आप अपने घर की बाहरी दीवारों पर Vertical Garden लगवा सकते हैं. इसमें पहले आपको Vertical Garden का setup दीवार पर लगवाना होगा. इससे आपके घर की खूबसूरती बढ़ेगी. साथ हीं आप इसमें कुछ फूल और कुछ सब्जियाँ लगा पाएंगे.

पर्दों और चादर का रंग और Design आकर्षक होना चाहिए.

  • मुंह बंद कूड़ादान रखें इससे गंदगी इधर-उधर नहीं होगी.
  • घर के लिए कुछ ऐसे सामान खरीदें, जो आपके घर को Modern Look दे.
  • ऐसे तकिये खरीदें, जो आरामदायक हों साथ हीं आपके कमरे की सुन्दरता बढ़ाएं.
  • घर से फालतू सामनों को हटायें इससे भी आपके घर की सुन्दरता बढ़ेगी.
  • छज्जे में दरवाजा लगाकर इसमें आप सामान रख सकते हैं, इससे आपका घर सुंदर तो लगेगा हीं. साथ हीं आपका घर खाली और बड़ा भी लगेगा.

घर के Main Gate से घर पहुंचने के रास्ते के दोनों तरह पंक्ति से फूल लगा सकते हैं. इससे जब भी आप घर में घुसेंगे आपको अलग हीं सकारात्मकता महसूस होगी.

  • आप घर के मेन गेट के पिलर्स के ऊपर लोहे का एंगल जोड़कर इससे चौखट की तरह बना सकते हैं. फिर उस पर ऐसे फूल की लता को चढ़ा सकते हैं, जो सुंदर भी दिखे और सालों भर फूल देती रहे.
  • अगर छोटे कमरे को बड़ा दिखाना है, तो लम्बे Poster लगाने की बजाये चौड़े Poster लगाएँ.
  • घर के अनुसार सही कालीन का उपयोग करें, इससे भी आपके घर की सजावट में फर्क पड़ेगा.
  • आप घर के मुख्य दरवाजे के पास सुंदर सा स्वास्तिक बना सकते हैं.
  • पूजा रूम और रसोई को अलग तरीके से सजा सकते हैं.
  • घर सजाने के टिप्स – Ghar Ko Sajane Ke Tips To Home Decoration in HIndi
  • Sukti in Hindi Font – 50 सर्वश्रेष्ठ सूक्तियाँ – Mahapurushon Ki Suktiyan Ka Sangrah list

.