घर में बरक्कत के उपाय – Ghar Me Barkat Ke Upay Dhan Aane Ke Upay :

घर में बरक्कत के उपाय – Ghar Me Barkat Ke Upay Dhan Aane Ke Upay
घर में बरक्कत के उपाय - Ghar Me Barkat Ke Upay Dhan Aane Ke Upay

घर में बरक्कत के उपाय – Ghar Me Barkat Ke Upay Dhan Aane Ke Upay

  • परिवार और घर की तरक्की के लिए आपको ये उपाय करने चाहिए :
  • घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए और घर में कबाड़ या टूटे-फूटे चीज नहीं रखने चाहिए.
  • न किसी का अपमान करें और न किसी से झगड़ा करें.
  • प्रतिदिन भगवान की पूजा करें.
  • घर में कहीं बेकार जल जमा न होने दें.
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके घर की नल न टपकती हो.
  • अन्न बर्बाद न करें और न इसे किसी खराब जगह में फेंकें.

  • साफ-सुथरे रहें और बिछावन आदि भी साफ रखें.
  • समय-समय पर दान करते रहें.
  • पूजा घर में टूटी-फूटी मूर्ति या भगवान की क्षतिग्रस्त चित्र न रखें.
  • जहाँ पैसा रखते हैं, उस स्थान पर लाल कपड़ा बिछा दें.
  • निरंतर प्रयास करते रहें, क्योंकि भगवान भी उसी की मदद करते हैं जो मेहनत और कोशिश करता है.
  • एक पीला या लाल कपड़े का छोटा थैला सिलवा लें. फिर उस थैले में 5 साबुत हल्दी, 5 कौड़ियां, 5 कमलगट्टा, थोड़ा सरसों और चांदी के सिक्के रखें.
  • अगर घर का फर्श या कोई भी हिस्सा अगर टूटा हुआ हो, तो उसकी मरम्मत जरुर करवा लें. और अगर घर को रंग किये हुए भी बहुत दिन हो गया हो, तो रंग जरुर करवा लेना चाहिए.
  • इस बात पर भी गौर करें कि आपके घर में क्या कोई नकारात्मक काम हो रहा है. अगर हाँ तो उसे बंद करें.
  • घर के मुख्य द्वार, पूजा घर आदि के दरवाजे के पास 9 inch या 9 cm की लम्बाई-चौड़ाई की स्वास्तिक बनाएँ. इसके लिए घी से खला हुआ सिंदूर का उपयोग करें.
  • अपने इष्ट देव की प्रतिदिन विशेष पूजा करें.
  • अगर आपके घर में कोई वास्तु दोष है, तो उसे दूर करें.
  • घर के लिए 19 वास्तु टिप्स Vastu shastra Tips for home in hindi kitchen interior designs
  • घर में बरक्कत के उपाय – Ghar Me Barkat Ke Upay Dhan Aane Ke Upay

.