Table of Contents ( विषय सूचि ) Show
हुस्न की तारीफ शायरी || Girlfriend Ki Khubsurti Ki Tareef Shayari
Ladki Girlfriend Ke Husn Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi font language 2 lines 140 words
- जो एक बार डूबे तो कोई उबर नहीं पाता,
इतना गहरा उनके हुस्न का समंदर है। - कि होश में न रहे जो देख ले एक बार,
इतना खूब नशा उस हुस्न के अंदर है।
- बड़ी फुर्सत से तराशा होगा तूने भी ऐ ख़ुदा,
यूँ ही तो नहीं ये खूबसूरत मूरत बनी होगी। - ज़ुल्फ़ रात चेहरा चाँद आँखे मयखाने और होठ गुलाब,
ख़ुदा ख़ुद भी दीवाना हुआ होगा तुझे बनाने के बाद।
- यूँ जो चांदनी छिटक रही है तुम्हारे हुस्न से
ख़ुदा ने शायद तुम्हें संगमरमर से तराशा होगा। - तुम जैसे कोई सुरीला गीत, या गुलाब की खुशबू,
की तुम्हें महसूस तो कर सकता हूँ, पर बयाँ नहीं कर सकता। - सुना है वो पलकें झुका कर सुबह को शाम करते हैं
ख़ुदा बचाए हमें, वो अपने हुस्न से ही कत्ले आम करते हैं। - निकलते हैं घर से सिर्फ इक मुस्कान का गहना पहने,
ख़ुदा कसम, हुस्न की इसी सादगी पे तो हैं फिदा हम। - ऑंखे यो की दो पैमाने भरे हों मय के,
हुस्न यो की जैसे ख़ुदा का नूर हो कोई। - कयामत क्या ढाएंगे जिस दिन सँवर कर निकलेंगे वो,
की बस ये काजल और बिंदी ही गिरा देती है बिजलियाँ। - की चेहरा चाँद भी है उनका और फूल भी,
की जैसे चाँदनी में हौले से खुशबू मिला दे कोई। - पिघलता हुआ सोना है जैसे हुस्न उनका,
जो कोई देख ले तो बस दीवाना ही हो जाए। - बेहोश न हो जाए कहीं ये दुनिया सारी,
इस हुस्न को परदे में छिपा ही रहने दो। - की टूट जाए आईना भी जो देखे एक बार,
इतनी तपिश है उस हुस्न की अंगड़ाइयो में।
- बेअदबी की सज़ा पाने को तेरे दर पे आया हूँ,
हुस्न लफ़्ज़ों में बयाँ करने की कोशिश की थी।
Ladki Girlfriend Ke Husn Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi font language 2 lines 140 words
- तेरे हुस्न के इस कदर क़ायल हुए हैं हम,
अब कोई और इन आँखों में जँचता ही नहीं। - यूँ ही नहीं दीवाने हो बैठे हम उनके ऐ ख़ुदा,
के उनके जैसा हुस्न पूरी क़ायनात में नहीं। - क्यों न करूँ सज़दा मै तेरे हुस्न के आगे,
इस हुस्न ने न जाने कितने ही शायर बना दिए। - दुनिया भर की सारी जंग ही खत्म हो जाए,
जो वो हुस्न ले के चाँदनी, एक बार छत पे आ जाए। - यूँ ही देख के उनको फिदा हो गए हैं हम,
ख़ुदाया जो हँस दे वो तो हश्र क्या होगा।
– अंशु प्रिया ( anshu priya) - 2 Line Dua Shayari in Hindi
.