हुस्न की तारीफ शायरी || Girlfriend Ki Khubsurti Ki Tareef Shayari
Ladki Girlfriend Ke Husn Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi font language 2 lines 140 words
- जो एक बार डूबे तो कोई उबर नहीं पाता,
इतना गहरा उनके हुस्न का समंदर है। - कि होश में न रहे जो देख ले एक बार,
इतना खूब नशा उस हुस्न के अंदर है।
- बड़ी फुर्सत से तराशा होगा तूने भी ऐ ख़ुदा,
यूँ ही तो नहीं ये खूबसूरत मूरत बनी होगी। - ज़ुल्फ़ रात चेहरा चाँद आँखे मयखाने और होठ गुलाब,
ख़ुदा ख़ुद भी दीवाना हुआ होगा तुझे बनाने के बाद।
- यूँ जो चांदनी छिटक रही है तुम्हारे हुस्न से
ख़ुदा ने शायद तुम्हें संगमरमर से तराशा होगा। - तुम जैसे कोई सुरीला गीत, या गुलाब की खुशबू,
की तुम्हें महसूस तो कर सकता हूँ, पर बयाँ नहीं कर सकता। - सुना है वो पलकें झुका कर सुबह को शाम करते हैं
ख़ुदा बचाए हमें, वो अपने हुस्न से ही कत्ले आम करते हैं। - निकलते हैं घर से सिर्फ इक मुस्कान का गहना पहने,
ख़ुदा कसम, हुस्न की इसी सादगी पे तो हैं फिदा हम। - ऑंखे यो की दो पैमाने भरे हों मय के,
हुस्न यो की जैसे ख़ुदा का नूर हो कोई। - कयामत क्या ढाएंगे जिस दिन सँवर कर निकलेंगे वो,
की बस ये काजल और बिंदी ही गिरा देती है बिजलियाँ। - की चेहरा चाँद भी है उनका और फूल भी,
की जैसे चाँदनी में हौले से खुशबू मिला दे कोई। - पिघलता हुआ सोना है जैसे हुस्न उनका,
जो कोई देख ले तो बस दीवाना ही हो जाए। - बेहोश न हो जाए कहीं ये दुनिया सारी,
इस हुस्न को परदे में छिपा ही रहने दो। - की टूट जाए आईना भी जो देखे एक बार,
इतनी तपिश है उस हुस्न की अंगड़ाइयो में।
- बेअदबी की सज़ा पाने को तेरे दर पे आया हूँ,
हुस्न लफ़्ज़ों में बयाँ करने की कोशिश की थी।
-
Ladki Girlfriend Ke Husn Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi font language 2 lines 140 words
- तेरे हुस्न के इस कदर क़ायल हुए हैं हम,
अब कोई और इन आँखों में जँचता ही नहीं। - यूँ ही नहीं दीवाने हो बैठे हम उनके ऐ ख़ुदा,
के उनके जैसा हुस्न पूरी क़ायनात में नहीं। - क्यों न करूँ सज़दा मै तेरे हुस्न के आगे,
इस हुस्न ने न जाने कितने ही शायर बना दिए। - दुनिया भर की सारी जंग ही खत्म हो जाए,
जो वो हुस्न ले के चाँदनी, एक बार छत पे आ जाए। - यूँ ही देख के उनको फिदा हो गए हैं हम,
ख़ुदाया जो हँस दे वो तो हश्र क्या होगा।
– अंशु प्रिया ( anshu priya) - 2 Line Dua Shayari in Hindi
.