Table of Contents ( विषय सूचि ) Show
Good Afternoon शायरी – Good Afternoon Shayari in Hindi Dopahar Wishes Quotes Sms Status
Good Afternoon शायरी – Good Afternoon Shayari in Hindi Dopahar Wishes Quotes Sms Status
- मेरे जीवन में प्यार के फूल पहले हीं खिल जाते
अगर पहले हीं किसी मोड़ पर तुम मिल जाते.
Good Afternoon My Love - गमों के दौर में भी जो आगे बढ़ते जाते हैं
वो अक्सर नामुमकिन को भी मुमकिन कर जाते हैं.
Good Afternoon, have a wonderful day - हर पल जिसे पाना चाहा वो हसरत हो तुम
मेरे लिए खुदा की सबसे खूबसूरत नेमत हो तुम
Good Afternoon sweet heart. - कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है
वो अपने साथ सफलता की सौगात लाती है.
Good Afternoon, have a nice day
- यादों की गलियाँ अब भी मुस्कुरा जाती है
जब याद गुजरे दिनों की आती है.
Good Afternoon my dream girl. पंछी हो या इन्सान, जमाने में आसरे की जरूरत सभी को होती है
तभी तो आसमान में उड़ने वाले परिंदे शाम को घर लौट आते हैं.
Good Afternoon have a wonderful day.
- हर बार होंठ नहीं कह पाते हैं दिल की बात
इसलिए ख़ामोशी पढ़ने का हुनर भी आना चाहिए.
Good Afternoon - जहाँ अड़ना हो वहाँ अड़ जाना चाहिए
जहाँ झुकना हो वहाँ झुक जाना चाहिए
जीवन में कब क्या करना है, ये हुनर सभी को आना चाहिए.
Good Afternoon have a nice day. - श्रद्धा से झुक जाइए माँ-बाप के आगे
क्योंकि इनकी दुआएँ कभी खाली नहीं जाती.
Good Afternoon - मंजिलें तो सिद्दत से तुम्हें पुकार रही है
सिद्दत से तुम मंजिल की ओर कदम बढ़ाओ तो सही.
Good Afternoon have a lovely day.
- मुश्किलें न हो तो सफलता का मजा हीं कम हो जाता है
क्योंकि लोगों को याद वही पल रहता है,
जब कोई बड़ी मुश्किलों को पार कर मंजिल को पाता है.
Good Afternoon friend. - कोई अपना दूर जाये, तो हक से उसे रोक लीजिये
क्योंकि फरिश्ते बार-बार जीवन में नहीं मिला करते.
Good Afternoon. - गलतफहमी से अक्सर रिश्ते टूट जाते हैं
और टूटे रिश्ते फिर जुड़ नहीं पाते हैं.
Good Afternoon, have a nice day. - सभी के ख्वाबों में कोई न कोई शहजादी आती है
बस कुछ खुशनसीबों को वो हकीकत में मिल पाती है.
Good Afternoon, have a wonderful day - जमाने में चाहत तो सभी को सफलता की होती है
लेकिन इसकी कीमत सभी से चुकाई नहीं जाती है
और मुश्किलों को हराए बिना मंजिल पाई नहीं जाती.
Good Afternoon - Good Afternoon शायरी – Good Afternoon Shayari in Hindi Dopahar Wishes Quotes Sms Status
.