Good Afternoon शायरी – Good Afternoon Shayari in Hindi Dopahar Wishes Quotes Sms Status :

Good Afternoon शायरी – Good Afternoon Shayari in Hindi Dopahar Wishes Quotes Sms Status
Good Afternoon शायरी - Good Afternoon Shayari in Hindi Dopahar Wishes Quotes Sms Status

Good Afternoon शायरी – Good Afternoon Shayari in Hindi Dopahar Wishes Quotes Sms Status

  • मेरे जीवन में प्यार के फूल पहले हीं खिल जाते
    अगर पहले हीं किसी मोड़ पर तुम मिल जाते.
    Good Afternoon My Love
  • गमों के दौर में भी जो आगे बढ़ते जाते हैं
    वो अक्सर नामुमकिन को भी मुमकिन कर जाते हैं.
    Good Afternoon, have a wonderful day
  • हर पल जिसे पाना चाहा वो हसरत हो तुम
    मेरे लिए खुदा की सबसे खूबसूरत नेमत हो तुम
    Good Afternoon sweet heart.
  • कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है
    वो अपने साथ सफलता की सौगात लाती है.
    Good Afternoon, have a nice day
  • यादों की गलियाँ अब भी मुस्कुरा जाती है
    जब याद गुजरे दिनों की आती है.
    Good Afternoon my dream girl.
  • पंछी हो या इन्सान, जमाने में आसरे की जरूरत सभी को होती है

    तभी तो आसमान में उड़ने वाले परिंदे शाम को घर लौट आते हैं.

    Good Afternoon have a wonderful day.

  • हर बार होंठ नहीं कह पाते हैं दिल की बात
    इसलिए ख़ामोशी पढ़ने का हुनर भी आना चाहिए.
    Good Afternoon
  • जहाँ अड़ना हो वहाँ अड़ जाना चाहिए
    जहाँ झुकना हो वहाँ झुक जाना चाहिए
    जीवन में कब क्या करना है, ये हुनर सभी को आना चाहिए.
    Good Afternoon have a nice day.
  • श्रद्धा से झुक जाइए माँ-बाप के आगे
    क्योंकि इनकी दुआएँ कभी खाली नहीं जाती.
    Good Afternoon
  • मंजिलें तो सिद्दत से तुम्हें पुकार रही है
    सिद्दत से तुम मंजिल की ओर कदम बढ़ाओ तो सही.
    Good Afternoon have a lovely day.
  • मुश्किलें न हो तो सफलता का मजा हीं कम हो जाता है
    क्योंकि लोगों को याद वही पल रहता है,
    जब कोई बड़ी मुश्किलों को पार कर मंजिल को पाता है.
    Good Afternoon friend.
  • कोई अपना दूर जाये, तो हक से उसे रोक लीजिये
    क्योंकि फरिश्ते बार-बार जीवन में नहीं मिला करते.
    Good Afternoon.
  • गलतफहमी से अक्सर रिश्ते टूट जाते हैं
    और टूटे रिश्ते फिर जुड़ नहीं पाते हैं.
    Good Afternoon, have a nice day.
  • सभी के ख्वाबों में कोई न कोई शहजादी आती है
    बस कुछ खुशनसीबों को वो हकीकत में मिल पाती है.
    Good Afternoon, have a wonderful day
  • जमाने में चाहत तो सभी को सफलता की होती है
    लेकिन इसकी कीमत सभी से चुकाई नहीं जाती है
    और मुश्किलों को हराए बिना मंजिल पाई नहीं जाती.
    Good Afternoon
  • Good Afternoon शायरी – Good Afternoon Shayari in Hindi Dopahar Wishes Quotes Sms Status

.