Good Evening शायरी – Good Evening in Hindi Shayari wishe sms wallpaper
- सुहानी शाम, ढलता सूरज और हाथों में चाय का कप……. और यादों में तुम हीं तुम.
Good Evening Dear - कभी सोचता हूँ क्या है जिंदगी, याद आती है…. मेरी तुम्हारी कहानियाँ और फिर मुस्कुराकर रह जाता हूँ मैं.
Good Evening. - इश्क मेरा इतना गहरा था कि लोग अब भी
मुझे देखकर तेरी बात करने लग जाते हैं.
Good Evening. - आपको आपका प्यार मिले या न मिले, लेकिन जिंदगी में किसी न किसी से प्यार जरुर करना चाहिए. क्योंकि प्यार के न मिलने के डर से किसी को नहीं चाहना मूर्खता है.
Lovely Good Evening.
- जो याद करे उसे याद कीजिए, जो भूल गया हो उसे छोड़ दीजिए.
Good Evening - कभी उसने भी दुआओं में मुझे माँगा होगा
तभी तो मैं और वो आज साथ-साथ हैं.
Good Evening - प्यार उसी से कीजिए, जो आपकी खामोशियाँ पढ़ लेता हो.
Good Evening - मजबूरियों के आगे हार गया था वो, वरना आज उसका प्यार उसके साथ होता.
Good Evening. -
काश सुहाना बचपन लौट आता और मैं चुपचाप माँ की गोद में सो जाता. न दुनिया की चिंता न होती, न कोई गम मुझे सताता.
Good Evening
- किसी शाम मिलो तुम, फिर हम दोनों Long Drive पे चलेंगे. जो कह न सके दुनिया के सामने, वो हम अकेले में कहेंगे.
Good Evening. - जिसके ख्वाबों में ढेरों रातें जागकर बिता दी, वो हकीकत बनकर किसी रोज तो मेरे साथ रास्तों पर चले.
Good Evening. - अतीत के साथ चिपके रहने के कारण जीवन में आगे नहीं बढ़ने से ज्यादा बड़ी मूर्खता और कुछ नहीं हो सकती है.
Good Evening. - काश बड़े बच्चों की तरह लड़ाई करना सीख जाएँ. जहाँ झगड़े बस कुछ मिनट के होते हैं.
Good Evening. - जिंदगी में ज्यादातर लोगों को प्यार नहीं मिलता है और जिसे प्यार मिलता है अक्सर वह उसकी कद्र नहीं करता है.
Good Evening
- मेरा घर जैसा भी है, दुनिया में सबसे अच्छा है.
Good Evening - दिल में हजारों दर्द लिए चुप रहना भी बड़ी बात है.
Good Evening. - काश ऐसा हो जाए, तू हमेशा के लिए मेरी हो जाए.
और मैं अपनी हर शाम बस तेरे हीं साथ बिताऊँ.
Good Evening - जैसे रोज होता है सुबह और शाम का मिलन
वैसे हीं हो जाए सदा के लिए मेरा तुम्हारा मिलन.
Good Evening. - हर पल पीछे छूटता चला जाता है, ऐसे हीं किसी खूबसूरत पल में कोई खास हमें मिल जाता है.
Good Evening - तुम और तुम्हारे सपने यही मेरी ताकत हैं.
Good Evening - Good Evening शायरी – Good Evening in Hindi Shayari wishe sms wallpaper
.