Good Morning मेरी जान शायरी – Good Morning Meri Jaan Shayari in Hindi Quotes Status
Good Morning मेरी जान शायरी – Good Morning Meri Jaan Shayari in Hindi Quotes Status
- तेरे बिना ना चैन है ना करार है
क्योंकि मुझे तुझसे बेइंतहा प्यार है.
Good Morning Meri Jaan Shayari - तेरी सारी ख्वाहिशें पूरी करेंगे हम
तेरे लिए जमाने का हर सितम सहेंगे हम.
Love You My Jaan Quotes - तुम्हें देखकर दिन की शुरुआत हो
सुबह हो या शाम, तू हमेशा मेरे साथ हो.
Good Morning Meri Jaan Status - ना कोई शर्त ना कोई शिकायत है तुमसे
मानो या ना मानो अब तो बस मोहब्बत है तुमसे
Shayari on Good Morning Meri Jaan
.
-
मोबाइल पर तुम्हारी फोटो देखकर शुरू होता है दिन
कहाँ गुजरता है एक भी पल, अब तेरे ख्यालों के बिन
- कभी रूठो तो मुझसे हक से बता देना
प्यार जताना हो तो, मुझे गले से लगा लेना.
Quote on Good Morning Meri Jaan - काश रोज उठते हीं तुम्हारा दीदार हो जाता
काश तुम्हें मुझसे रोज प्यार हो जाता.
Captions on Good Morning Meri Jaan - कभी तुम भी मिलने को तड़पो जैसे मैं तड़पता हूँ
कभी तुम भी प्यार में महको, जैसे मैं महकता हूँ.
.
- कहाँ आसान होता है प्यार में कुछ कर गुजरना
कहाँ आसान होता है किसी से प्यार और सिर्फ प्यार करना.
Good Morning Meri Jaan Status - बड़ी खूबसूरत किस्मत हो तभी किसी को मोहब्बत मिलती है
जिस पर करम हो खुदा का, उसे हीं बाँहों की जन्नत मिलती है.
Good Morning Meri Jaan Thoughts - अब तो मेरे दिल की धड़कन बन गई हो तुम
तन हीं सिर्फ अब है मेरा, मेरा मन बन गई हो तुम.
Good Morning Meri Jaan Quotes - अब तो मेरे दिल की धड़कन बन गई हो तुम
तन हीं सिर्फ अब है मेरा, मेरा मन बन गई हो तुम - Good Morning मेरी जान शायरी – Good Morning Meri Jaan Shayari in Hindi Quotes Status
.