Good Morning SMS in Hindi Shayari
- जिंदगी में जीत बेशक बड़ी चीज होती है,
लेकिन जिंदगी में कभी-कभी कुछ खास मौकों पर हार जाना चाहिए.
Good Morning, Have a Nice Day. - जिंदगी अक्सर हमें कुछ गहरे जख्म दे जाती है,
लेकिन जिंदगी सबकुछ सहकर आगे बढ़ने का हीं नाम है.
Suprabhat - बड़ी चीजें पाने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.
Good Morning, Have a Nice Day - बड़ी सफलता पाने के लिए बड़े लक्ष्य तय करने होते हैं.
क्योंकि छोटे लक्ष्य हमें बड़ी कोशिश करने के लिए प्रेरित नहीं कर पाते हैं.
Good Morning, Have a Nice Day
- Jio के जमाने में हर व्यक्ति उसी के Contact में है, जिसे वो महत्व देता है.
Good Morning, Have a Nice Day - अपना ज्यादा Bank Balance भी हमें हमेशा कम हीं लगता है और दूसरों का कम Bank Balance भी हमें ज्यादा लगता है.
Good Morning, Have a Nice Day - उम्मीद के रहने तक हीं उन्नति करना सम्भव होता है, निराशा तो हाथ में आए चीज को भी छीन लेता है.
Good Morning, Have a Nice Day. -
दुआएँ देर से हीं सही, लेकिन असर जरुर करती हैं.
Good Morning, Have a Nice Day.
- सभी को खुश रखने की कोशिश असफलता की ओर ले जाती है.
Good Morning, Have a Nice Day - समय का Best Use करना ज्यादातर लोगों के लिए सम्भव नहीं होता है. और यही उनकी सीमित सफलता का एक बड़ा कारण होता है.
Good Morning, Have a Nice Day - नाकामियों का भी बड़ा महत्व होता है साहब……
क्योंकि 1000 नाकामियों का मतलब होता है, 1000 कोशिशें.
Good Morning, Have a Nice Day - पैसा नमक की तरह है, जो जरूरी तो है. लेकिन गलत रास्ते से पैसा कमाना जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है.
Good Morning, Have a Nice Day. - संस्कार का मतलब होता है, अच्छी आदतें.
Good Morning, Have a Nice Day. - Good Morning SMS Hindi Shayari
.