हिन्दी गुड नाईट कोट्स – Good Night Quotes in Hindi :
Good Night Quotes in Hindi with images
- जो व्यक्ति यह जानते हुए भी कि सही रास्ता कौन सा है, गलत रास्ते पर आगे बढ़ता जा रहा हो…. भगवान भी उसका भला नहीं कर सकते हैं.
- → किसी को दोष देने से पहले यह देख लीजिए कि आपको जो करना चाहिए, आप वह कर रहे हैं या नहीं.
- अगर किसी चीज को पाना चाहते हो, तो खुद को उसे पाने के काबिल बनाओ. ऐसी स्थिति मत आने दो कि तुम्हें दूसरे के आगे मजबूर होना पड़े.
→ जब आप अपना Best देते हैं, तो किसी भी लक्ष्य को पा सकते हैं.
- जब आप अपने वर्तमान को बर्बाद करते हैं, तो दूसरे आपके भविष्य का निर्धारण करते हैं.
→ क्योंकि वर्तमान को बर्बाद करने का मतलब होता है खुद को कमजोर बनाना.
- इतने मजबूत बनिए, कि छोटी-छोटी बातें आपको प्रभावित न कर सकें.
→ जो बातें ignore करने लायक हैं, आपको उन बातों को ignore करना चाहिए.
- अगर आपके बिना भी दूसरे का काम हो सकता है, तो दूसरे के कामों में Involve न हों.
→ Time pass करने वाले लोग दूसरों के मनोरंजन का साधन बनकर रह जाते हैं.
- आपको अच्छे ideas तब तक पता नहीं चलेंगे, जब तक आप कुछ बुरे ideas पर काम नहीं करते.
- जो काम आपको कल पूरा करना है, उसकी Beginning आप आज से ही कर दीजिये.
→ वर्तमान का उपयोग करने वाले हीं आगे निकलते हैं.
- जो केवल शिकायतें हीं करते हैं, कभी खुद कुछ हासिल नहीं कर पाते.
→ दूसरों पर अपनी असफलता का दोष मढ़ने वाले जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाते हैं.
- अगर आप कुछ बड़ा achieve करने की सोच रहे है, तो आपकी life आसान नहीं होगी.
→ क्योंकि बड़ी सफलता आसानी से नहीं मिलती है.
- आप चाहे जितने भी smart हो. आप गलतियाँ करेगे हीं. और इससे आप बेहतर हीं बनेंगे.
→ किसी शायर ने क्या खूब कहा है, जो भूल नहीं करते हैं.. वो भूल करते हैं.