Good Quotes in Hindi on life – गुड कोट्स इन हिन्दी ऑन लाइफ :

Good Quotes in Hindi on life – गुड कोट्स इन हिन्दी ऑन लाइफGood Quotes in Hindi

Good Quotes in Hindi on life – गुड कोट्स इन हिन्दी ऑन लाइफ

  • जिंदगी बदलावों का दूसरा नाम है, इसलिए जिंदगी में हमेशा हर किसी बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए.
  • जिंदगी में बार-बार पीछे मुड़कर अपने अतीत को नहीं देखना चाहिए, क्योंकि एकाध बार पीछे मुड़कर देखना सही है. लेकिन जो लोग जीवन में आगे बढ़ते हुए, लगातार पीछे मुड़ते रहते हैं वे अक्सर मुँह के बल गिरते हैं.
    → जीवन में बार-बार अपने फैसले न बदलें, और न तो बार-बार अतीत में झांकते रहें.
  • हम आज जो कर रहे हैं, वह कल हमारा भाग्य बन जाएगा. और हमने जो कल किया था वह आज हमारा भाग्य है.
    → कर्म हमारे भाग्य को बनाते हैं, या बिगाड़ते हैं.
  • किसी का एहसान लेने से पहले सौ बार सोच लीजिए कि क्या एहसान लेने की जरूरत है ? या आप एहसान लिए बिना भी काम चला सकते हैं.
  • अगर गलतफहमियों को दूर नहीं किया, जाए तो दूरियाँ बढ़ती हीं जाती है.
    → जिन रिश्तों को आप खोना नहीं चाहते हैं, उन रिश्तों में जब भी गलतफहमी हो तो उसे तुरंत दूर कीजिए.
  • जो दूसरों से उम्मीद नहीं रखते हैं, उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं होती है.

    → जहाँ तक सम्भव हो, दूसरों पर नहीं के बराबर निर्भर रहें.

  • जो वादा करके न निभाए, वो विश्वासघाती होता है. और विश्वासघातियों को अपने आसपास भी नहीं फटकने देना चाहिए.
    → जो बार-बार अपनी बात से पलट जाए, वह भरोसा करने लायक नहीं होता है.
  • गलतियाँ करना कोई बुरी बात नहीं है, बुराई गलत काम करने में हैं.
  • मुश्किलों में कुछ लोग टूट जाते हैं, जबकि कुछ लोग मुश्किलों को तोड़कर दूसरों से आगे निकल जाते हैं.
  • जब-जब आप दूसरों की जिंदगी में दखल देने की कोशिश करते हैं, तब-तब आप अपनी जिंदगी को बदतर बनाते हैं.
  • जीवन के बारे में सबसे अच्छी बात यह होती है कि हम जीवन में कभी भी नई शुरुआत कर सकते हैं.

.