Google Adsense क्या है ? What is Google Adsense in Hindi Google Adsense Kya Hai
Google Adsense क्या है ? What is Google Adsense in Hindi Google Adsense Kya Hai
- इस लेख में हम जानेंगे कि Google AdSense क्या है, Google Adsense कैसे काम करता है, Google AdSense से कैसे कमाई की जा सकती है. क्या यह विश्वसनीय और सुरक्षित है.
.
- Google AdSense क्या है : Google adsense CPC ( cost-per-click ) और CPM ( COST-PER-MILE ) Model पर काम करने वाला advertisement program है. Google ने इसे बनाया है. Google adsense के through adsense publisher website, youtube channel, mobile app से पैसा कमा सकता है. Google adsense पूरी तरह विश्वसनीय और सुरक्षित है.
Advertisers google को पैसा देते हैं, Website owners को Google Adsense 68 % revenue देता है. जबकि youtube channels को यह कम profit share करता है.
.
-
Google Adsense से पैसे कैसे कमाएँ ?
- आपको google adsense से पैसा कमाने के लिए अपने website, mobile app या youtube channel से google adsense को जोड़ना होगा. इसके लिए आपको website, mobile app या youtube channel बनाना होगा. कुछ हजार लोग जब आपके website, mobile app या youtube channel पर आने लगें. तब Google Adsense के लिए आप रिक्वेस्ट भेजें. अगर आपका website, mobile app या youtube channel approval पाने लायक होगा, तो Google Adsense आपके website, mobile app या youtube channel को accept कर लेगा.
- जब आपके Google Adsense Account में महीने के अंत में minimum
100 $ रहेंगे. तब Google Adsense अगले महीने की 21 तारीख को आपके
bank account में पैसे भेज देगा. - आपके website, mobile app या youtube channel पर जितने ज्यादा
लोग आयेंगे, आपकी earning उतनी हीं ज्यादा होगी. - अगर आप अपने website, mobile app या youtube channel के Advertises पर क्लिक करते हैं, तो आपका Google Adsense account deactivate हो जायेगा.
- Google Adsense क्या है – What is Google Adsense in Hindi Google Adsense Kya Hai
.