ईमेल आईडी कैसे बनाये – Google Gmail Account Kaise Banaye :

Google Gmail Account Kaise Banaye ईमेल आईडी कैसे बनाये
Google Gmail Account Kaise Banaye - Google Gmail Account Steps

 

Google Gmail Account Kaise Banaye

Gmail Par Email Account Kaise Banaye – ईमेल आईडी कैसे बनाये
Friends आजकल email account हर किसी की जरूरत बन गया है. और Gmail email id बनाने के लिए best platform है. Job Updates, Facebook Account, Online information sharing, Online Professional work, college, Banks, Government offices, jobs, marketing इन सभी के लिए email id जरूरी है. बहुत सारे software, apps, Online shopping email id के बिना work नहीं करते हैं. To आइए हम जानते हैं कि Gmail Account या Google Account बनाने का process क्या है.
आप इस आर्टिकल में जानेंगे – Aap is article mein janenge
Gmail Accont बनाने का Process
Gmail Account को safe रखने का तरीका
Strong Password Create करने का process
Standard Gmail ID name Select करने का तरीका
Google Gmail Account क्या है 
Email account के through आप किसी और person को text, images, document ect send or receive कर सकते हैं. Email id के first part में वो name होता है जो आपने create किया होता है, Email id के second part में आप जिस platform (gmail) का use कर रहे होते हैं उसका Name होता है. Every email id is unique. Example : Aakash23@gmail.com. Yahoo mail, hot mail, Rediff mail ect भी email id बनाने के platforms हैं.
Gmail best platform है Email id बनाने के लिए 
जब आप gmail account बनाते हैं, to google पे आपका account खुद बन जाता है. और इसी email id के through आप google की other services भी use कर सकते हैं. Email या gmail id free में बनते हैं इसका कोई charge नहीं लगता है.

Google Gmail Account Bnane ke steps :
1. Open Your computer
2. Google chrome, Opera Mini, Firefox ya Internet Explorer Open करें.
3. Google में जाएँ.
4. Gmail “gmail sign up “ टाइप करें, fir “Create your Google Account “ पर  click करें.

Next screen में आपको ये सब लिखे हुए दिखाई देंगे

NAME
Choose your user name
Create a password
Confirm You Password
Birthday
Gender
Mobile Phone
Your current email address

Steps
1. NAME में अपना First Name and Last Name Correctly भरें.
2. Choose your user name में आपको वो name भरना है जिस name कि आपको email id बनानी है. Best option ये होगा कि आप अपने name के staring या end में कोई digit ( 23, 88 ) भरें. इससे आपको email id create करने और email id याद रखने में सुविधा होगी. Email id में DOT ( . ) का use न करें. क्योंकि DOT ( . ) use की हुई id को Forms ect भरने में कई बार DOT ( . ) दिखाई नहीं देता है. आप उस पर जो name डालेंगे, gmail आपको ये बताएगा कि वो available है या नहीं. अगर आपका name available ना हो तो name के आगे कोई special digit add करें.
3. अब Create a Password में एक स्ट्रोंग password डालें.
Capital Letters, Small Letters, Digits ( 5 7 6 ), Special Characters ( @ # $ & * ) को mix करके बनाया हुआ password strong होता है.

 

Strong Password का example : 87MSdhoni#&
4. Confirm your password में, वही password फिर से लिख दीजिए, जो आपने ऊपर वाले box में लिखा है.
5. Birthday के Box में अपना birthday भरें.
6. Gender, में click करके अपना gender select करें.
7. Mobile phone, में अपना mobile number भरें, password भूल जाने के बाद आप इस mobile number की help से अपने gmail id को फिर open कर पाएंगे इसलिए ऐसा number भरें जिसे आप change भीने करने वाले हो.
8. Your current email address, को आप blank रहने दीजिए.
9. Location में अपने country का name select करें.

10. Fir I Agree to the google terms of service पर click करें.
11. अब Next Step पर click करें.
12. Next Step में “ Verify Your Account “ का option आएगा. जो mobile number आपने पहले डाला है, वही mobile number इस box में डालिए…. और Continue पर click कीजिए.
13. अब आपके mobile no par Gmail 4-5 digit का code भेजेगा.
उस code को Enter Verification Code वाले box में डाल दीजिए. Continue पर click कीजिए. आपका Google Gmail account बन गया है.
अब google में gmail login search करके आप अपने gmail account को कभी भी खोल सकते हैं. email id और password use करके gmail account खोल सकते हैं.

 

Email भेजने के steps

1. Email id open करने के बाद, Compose पर click करें.
2. To: में उस person का Email id डालें जिसको आपको mail send करना है.
3. Subject में जिस चीज का email भेज रहे हैं, वो लिखिए.
4. नीचे आपको जो लिखना चाहे वो लिख सकते हैं, कोई image or document attach कर सकते हैं.
5. उसके बाद bad Send par click कीजिए, आपका mail चला गया.

Email Id Safe रखने के tips
1. अपना password किसी को न बताएँ.
2. Strong password का use करें.
3. जो mobile number आपने email id में दी है, उस mobile number को permanent बना लें.
4. Email id को dairy में लिख कर रखें, ताकि आप अपना email id न भूलें.

.