Great Thought in Hindi Wallpapers with image on life & success
Great Thought in Hindi
- ताकत बहुत जरूरी होती है, चाहे आपको दुनिया से अपना हक लेना हो, या दुनिया में किसी को उसका हक दिलाना हो.
→ क्योंकि दुनिया में तो प्यार भी प्यार से नहीं मिलता है.
- जिंदगी जब हमें दूसरा मौका देती है, तो उससे पहले वह हमसे बहुत कुछ छीन लेती है.
→ जिन्दगीं में हर पल कुछ न कुछ दांव पर लगा हुआ होता है, हर पल हम कुछ खोते हैं या कुछ-न-कुछ पाते हैं.
- जो लोग आप पर भरोसा करते हैं, वही आपकी ताकत होते हैं. जो लोग किसी और की बात मानकर आपके प्रति कोई नकारात्मक भावना पाल लेते हैं, उनके भ्रम को दूर करने की कोशिश करना अपना समय बर्बाद करना है.
- जरूरत तो कोई भी पूरी कर सकता है, लेकिन हर कोई प्यार नहीं कर सकता है. और न हर कोई हमारे प्यार के काबिल होता है.
→ जरूरत पूरा करने को प्यार का नाम देना, 21st Century का सबसे Popular Trend है.
- Great Thought in Hindi किसी के भी साथ हो लेने की आदत आपको बर्बाद कर देगी.
क्योंकि सीढ़ियाँ वही होती है, लेकिन कोई ऊपर की ओर चढ़ रहा होता है, तो कोई नीचे उतर रहा होता है.
→ अगर आपको ऊपर की ओर जाना हो, तो किसी के साथ होने से पहले यह देख लें कि सामने वाला नीचे न उतर रहा हो.
-
जबतक आप गिरते नहीं है, तबतक आपको यह पता नहीं चलता है कि आप कितने मजबूत हैं और किन-किन परिस्थितियों में आप कभी नहीं हारेंगे.
- कुछ बातें पुरानी होती है, लेकिन वे बातें कभी अपना चमक नहीं खोती.
Example: अर्जुन को द्रोणाचार्य की सलाह, “तोते पर निशाना लगाना हो, तो उसकी आँख पर निशाना लगाओ”.
→ जब आपको लक्ष्य के अलावा कुछ और दिखाई नहीं देता है, तो आप अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं. - जो न तो आपकी कमजोरियों को देखकर आपका मजाक उड़ाता हो, और न तो आपकी आँखों में आँसू देखकर
आप पर हंसता हो…. वही आपका सच्चा दोस्त है. - 33 Thought in Hindi for Students Of College Amazing स्टूडेंट्स के लिए विचार
.