Hand Wash बनाने का तरीका – How to Make Hand Wash at Home in Hindi :

Hand Wash बनाने का तरीका – How to Make Hand Wash at Home in Hindi  Ghar Par Hand Wash Banane Ka Tarika
Hand Wash बनाने का तरीका - How to Make Hand Wash at Home in Hindi

Hand Wash बनाने का तरीका – How to Make Hand Wash at Home in Hindi – Ghar Par Hand Wash Banane Ka Tarika

  • इस लेख में हम आपको Hand Wash बनाने के दो तरीके बतायेंगे. दोनों तरीके से अलग-अलग प्रकार के Hand Wash बनेंगे.
  • Hand Wash बनाने का पहला तरीका ( Natural Handwash ) :

  • 50 gram रीठा, 8-10 गुलाब की पंखुड़ियाँ, 5-6 गुलहड की पंखुड़ियाँ,
    4-5 चम्मच एलोवेरा जेल और 4-5 चम्मच गुलाब जल लें.
  • हैंडवाश बनाने के एक दिन पहले रीठा को रात में भिगोकर रख दें.
  • दूसरे दिन बीज को निकालकर इसको मिक्सर में पीस लें. ऐसा करने से रीठे का पेस्ट तैयार हो जाएगा.
  • रीठा साबुन का काम करेगा. इस पेस्ट में गुलाब की पंखुड़ियों, गुलहड़ की पंखुड़ियों के साथ, गुलाब जल और ऐलोवेरा जेल डालकर फिर मिक्सर में पीस लीजिये.
  • गुलाब की पंखुड़ियों को खुशबू के लिए डाला जाता है.
  • गुलाब खुशबु देने का काम करेगा और गुलहड़ कंडीशनर के काम में आएगा .
    Hand Wash तैयार हो चुका है.
  • अब इसका कलर हल्का सा पिंक हो जाएगा. आप इसे Hand Wash के पुराने वॉटल में भरकर यूज कर सकते हैं.
  • अगर थोड़ा मोटा लग रहा है तो आप इस पेस्ट में पानी भी मिला सकते हैं.
    ये केमिकल फ्री हर्बल हैंडवाश है.

.

  • Hand Wash बनाने का दूसरा तरीका :

  • हाथ धोने वाला कोई अच्छा साबुन खरीद लीजिये.
  • साबुन के टुकड़े कर लीजिये, मिक्सर, एक ग्लास गर्म पानी और 1 ढक्कन डिटॉल ले लीजिये.
  • इन सभी के कॉम्बिनेशन से आप 500ml से भी ज्यादा हैंडवॉश तैयार कर सकते हैं.
  • ये नहने के साबुन से बना होता है इससे इसकी क्वालिटी भी बेहतर होती है.
  • साबुन के टुकड़ों को चाकू से छोटा-छोटा करके मिक्सर में डाल दीजिये.
  • अब मिक्सर में बस इतना पानी डालिए कि साबुन के पानी में डूब जायें.
  • इससे ज्यादा पानी ना डालें. ताकि पेस्ट गाढ़ा हो. पेस्ट तैयार हो जाने के बाद
    उसमें एक ग्लास गर्म पानी डालें. फिर इसमें 1 ढक्कन डिटोल डालें. इसे शेक करें.
  • आपका Hand wash तैयार हो चुका है.
  • हैण्ड वाश के किसी बोतल में डालकर अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
  • Hand Wash बनाने का तरीका – How to Make Hand Wash at Home in Hindi – Ghar Par Hand Wash Banane Ka Tarika

.