गर्लफ्रेंड के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं – Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari for Girlfriend :

गर्लफ्रेंड के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं – Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari for Girlfriend
गर्लफ्रेंड के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं - Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari for Girlfriend

गर्लफ्रेंड के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं – Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari for Girlfriend

  • तुम पर खुदा ढेरों नेमतें बरसाए
    तुम्हारी सारी ख्वाहिशें पूरी हो जाए
    जो है अब मेरी जान, उस परी की….
    आने वाली जिंदगी खुशियों से भर जाए
    Happy Birthday To You My Dear Girlfriend.
  • मुश्किलें आपका रास्ता न रोक पाएँ
    आप हर दिन सफलता पाते जाएँ
    आप जीती-जगती सफलता की मिसाल बन जाएँ.
    Happy Birthday To You My Dear Love.
  • हर सुबह मुस्कुराहट के साथ शुरू हो
    और हर शाम दिल को सुकून दे जाए
    खुदा से तुम जो भी मांगो सब मिल जाए.
    जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ My gf.
  • फूल से खिले चेहरे पर और खुशियाँ खिल जाएँ
    तेरी हर एक चाहत, हकीकत में बदल जाए
    Happy Birthday To My Love.
  • जैसे तू हमेशा मुस्कुराती है
    वैसे तू हर कदम सफलता पाए
    हर दिन सफलता की नई कहानी लिखती जाए.
    Many Happy Returns of The Day – Happy Birthday My Dream Girl.
  • लेकर आया हूँ पटाखे, केक और मिठाई
    मेरी जान को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.
    Happy Birthday To You My Girlfriend.
  • आज हम दोनों खूब मस्ती धमाल मचाएंगे

    पहले रेस्टोरेंट में मनपसन्द खाना खायेंगे

    फिर शॉपिंग करने के बाद लॉन्ग ड्राइव पे जायेंगे.

    Happy Birthday To You My Girlfriend

  • जिसके लिए मेरे दिल में ढेर सारा प्यार है
    जिसे खुद से ज्यादा मुझ पर ऐतबार है
    उसका जन्मदिन मेरे लिए त्योहार है.
    Happy Birthday To You My Love Friend.
  • आपके जन्मदिवस पर हम देते हैं ये दुआ
    कि खुदा कुबूल कर ले आपकी हर दुआ.
    Happy Birthday To You My Love
  • तुम्हारे जन्मदिन में खूब मस्ती धमाल मचाऊंगा
    तुम्हारे लिए दुनिया की खुशियाँ ले आऊंगा
    हर दिन हर पल मैं बस तुम्हें हीं चाहूँगा.
    इस तरह मैं तुमसे प्यार निभाऊंगा.
    Happy Birthday my love
  • बस इतनी दुआ मांगता हूँ रब से
    कुदरत भी तुम्हारे हुस्न का तलबगार हो जाए

    तेरे कदम जहाँ पड़े वो जगह गुलजार हो जाए.
    Happy Birthday To You

  • तुम्हारा जन्मदिन इसलिए भी है मेरे लिए खास
    क्योंकि ये दिन न आता, तो तुम भी धरती पर न आते
    और तुम न आते, तो हम तुमसे कैसे मिल पाते.
    Happy Birthday To You My Girlfriend.
  • आपका हर एक सपना हकीकत बन जाए
    आपको आपकी हर चाहत मिल जाए
    इस जन्मदिन आपको खुशियों की जन्नत मिल जाए.
    Happy Birthday To You
  • फूलों की तरह खिला रहे आपका दिल
    आपके आने से फिर चमक उठी है महफिल
    जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएँ.
  • तू मुझे जान से प्यारी है
    तेरे लिए चाँद-तारे तोड़ लायेंगे
    तुम्हारा जन्मदिन हम धूमधाम से मनाएंगे.
    Happy Birthday To You My Love.
  • चूम लूँ तुम्हारे माथे को और ये दुआ दूँ
    जीवन में सब कुछ सहज हीं पा जाए तू
    तेरे लिए रब से बस खुशियाँ हीं खुशियाँ मांग लूँ.
    Happy Birthday To You My Girlfriend.
  • जिसे मैं दिन-रात प्यार करता हूँ
    उसका जीवन खुशियों से भर जाए
    जीवन की हर मुश्किल उससे हार जाए.
    Happy Birthday To You MY Dear Jaan.
  • मैं कैसे बताऊँ तुमसे कितना प्यार करता हूँ
    मैं तो अब सोते-जागते बस तेरा दीदार करता हूँ.
    Happy Birthday To You My Dream Girl, My Girlfriend.

.