Kiss शायरी – Happy Kiss Day Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 140 Words Status Quotes
Kiss शायरी – Happy Kiss Day Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 140 Words Status Quotes
- आज मुझे इस तरह से प्यार जताने दे
अपने होंठों को मेरे होंठों से चूम जाने दे. - उसने कुछ ऐसे मुझसे प्यार का इजहार किया
सरेआम मेरे होंठों को अपने होंठों से चूम लिया. - आज तो मेरी किस्मत हीं बदल गई
तुझे Kiss करके मैं भीतर से खिल गई. - वो Good Morning Kiss करके रोज मुझे उठाती है
हर दिन हर पल, वो मुझ पर ऐसे हीं प्यार लुटाती है.
चूम लो मेरे होंठ और मुझे बाँहों में भर लो
सारी दुनिया को छोड़ बस मुझे अपना कर लो.
- मुझे बस तेरे करीब आने का मन कर रहा है
तुझे Kiss करके तुझमें खो जाने का मन कर रहा है. -
जब भी तेरे होंठ मेरे होंठों को छूते हैं, तो मैं बहक जाता हूँ
तेरे प्यार की खुशबु में खोकर, मैं और महक जाता हूँ.
- आज फिर उनकी शाम मेरे नाम है
होंठों में होंठ और बाहों में बाहें हैं
तो फिर हमारे बीच जमाने का क्या काम है. - वैसे मैंने कभी शराब पी नहीं कभी
पर अब बहका-बहका रहता हूँ
वो फिर Kiss करे, यही राह तकता हूँ.
मुझे बस उस दिन का इंतजार है
जिस दिन होंठों में होंठ रखकर कह दो
कि तुम्हें भी मुझसे बेईन्तहा प्यार है.
- उसके एक Kiss ने सबको जला दिया
मैं उसका हूँ ये सारी महफिल को बता दिया. - आँखों का नशा जल्दी से उतर जाता है
पर होंठों का नशा बस बढ़ता चला जाता है
इसी तरह ये Kiss प्यार को बढ़ाता है. - अब तो उसके होंठ हीं मेरी प्यास बुझाते हैं
मुझे मेरी खुशनसीबी का एहसास दिलाते हैं. - होंठों से होंठ मिले, अंग से मिले अंग
सब कुछ मैंने पा लिया, पाकर उसका संग. - Kiss शायरी – Happy Kiss Day Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 140 Words
- Flirting शायरी – Flirting Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend lines texting
.