Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi : शादी की सालगिरह एक बहुत हीं खास मौका होता है किसी भी पति पत्नी के लिए. हमारे इन बधाई संदेशों को आप अपने परिचितों को उनकी शादी की सालगिरह के अवसर पर भेज सकते हैं.
Wedding anniversary wishes in Hindi Bhaiya Bhabhi
- सुर और ताल जैसे हैं पूरक एक-दूजे के
आप का साथ भी ऐसा ही है जो करता है आप दोनो को पूरा
मुबारक हो आपको शादी की ये सालगिरह।।
happy anniversary bhaiya bhabhi - खास है ये रिश्ता आपका
लाजवाब है ये साथ आपका
बना रहे ये साथ हमेशा, यही है मंगलकामना।।
happy anniversary bhaiya bhabhi - नदी और किनारे बनाते हैं खुबसुरत नजारे
आप भी बढ़ाते है शोभा ऐसै ही महफिल की हमारे
शादी की वर्षगाँठ की ढ़ेरों मंगलकामनाएँ।।
happy anniversary bhaiya bhabhi - आपको लख-लख बधाई
है आज फिर आपके शादी के सालगिरह की शुभ घड़ी आई।।happy anniversary big brother & bhabhi - दुआएँ देते हैं यही
आज आपके शादी की सालगिरह पर
सलामत रहे आपका साथ और
मनाते रहें आप ये जश्न ऐसै ही।।happy anniversary bhaiya bhabhi
.
Parents, Maa Papa के लिए शादी के सालगिरह की शुभकामनाएँ
- जैसे फूल अधूरे हैं खुश्बू के बिना, वैसे आप दोनों अधूरे है एक दूसरे के बिना
happy anniversary maa papa - मुबारक हो आपको ये जिंदगी, खुशियों से भरी हो ये जिंदगी,
गम का साया भी छु ना पाये,
ऐसी हो आपलोगों की ज़िन्दगी।
happy anniversary maa papa - दिल से दुआ देते हैं आपको,
हर खुशी मिल जाये आपको,
चाँद-सितारों से भी लंबा आपका साथ हो,
ये मेरी दुआ लग जाये आपको।
happy anniversary maa papa - हर जन्म में एक दूसरे का साथ हो,ऐसा आपका सौभाग्य हो,
हर कदम पर एक दूसरे का हाथ हो,
आप दोनों में इतना अनुराग हो।
happy anniversary maa papa - हर खुशी से नवाजे आपको खुदा,हर दुःख से बचाये आपको खुदा,
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा,
Happy marriage anniversary
.
Happy Anniversary Didi and Jiju in Hindi
- आंखों में तेरे कभी आँसू ना आये,हर दुःख से तू दूर हो जाये,
कभी जो आये आंखों में आँसू,
वो खुशी के आँसू कहलाये।
Happy anniversary sister - जीवन के हर डगर पे आपलोग खुशी खुशी चलते जाओ,
हर तरफ बस मुस्कान बिखेरते जाओ,
इसी तरह बना रहे हर जन्म आपलोगों का साथ,
ताकि आप प्यार की खुशबू बिखेरते जाओ।
happy anniversary maa papa - आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे,हर दिन ख़ुशियों से भरपूर हो,
आप दोनों एक दिन भी न एक दूजे से दूर हो,
happy anniversary maa papa - हर तकलीफ को पार करके,इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने,
मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन,
क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने
सालगिरह की बहुत बहुत बधाई।
happy anniversary maa papa - जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए, आप दोनों भी उतने ही जरूरी है एक दूसरे के लिये।
happy anniversary maa papa - सागर जितना गहरा है आपका रिश्ता,पर्वत से ऊंचा है आपका रिश्ता,
ऐसे बने है आप दोनों जैसे,
जैसे प्यार की पहचान है आपका रिश्ता।
Happy marriage anniversary
.
Happy anniversary wishes for friends in Hindi
- युग-युगांतर तक बनी रहे आपकी जोड़ी,अविरल बहती रहे आपके प्रेम की नदिया,
Happy marriage anniversary my friend - हर कदम पे बस खुशियाँ ही खुशियाँ हो,ऐसा तेरा नसीब हो,
दुःख-दर्द से कोसों तुम दूर हो,
प्यार हीं प्यार बस आपके करीब हो।
Happy marriage anniversary my friend - मुबारक हो आपको ये नयी जिंदगी,खुशियों से भरी रहे ये नयी जिंदगी,
गम की परछाई भी आपको छु ना पाये,
आप पर बस नेमतें बरसाये ये नई ज़िंदगी,
Happy marriage anniversary my friend - हर दिन खुशियों से भर जाये,हर लम्हा बस मस्ती में कट जाये,
जियो तुम ऐसी ज़िन्दगी कि,
देखने वाले तुम्हारी जोड़ी,
देखते रह जाये।
Happy marriage anniversary my friend - आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार,
आपको मेरी तरफ से सालगिरह की बहुत बहुत बधाई।
Happy marriage anniversary my friend - आप दोनों को खुशियाँ अपार मिलती जाये,
हरदम मुस्कान चेहरे पे खिलती जाये,
कभी उदास ना हो आप दोनों,
आज मेरी ये दुआ असर कर जाए।
Happy marriage anniversary my friend - एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग।
Happy marriage anniversary my friend - दीया और बाती की तरह है आपका रिश्ता,
ये रिश्ता बस यूँ ही बना रहे ये है हमारी दुआ।
Happy marriage anniversary my friend
.
चाचा-चाची को शादी के सालगिरह की बधाई
- दुनिया के सारे गम एक तरफ है, आप दोनों के साथ की खुशी एक तरफ है,
Happy marriage anniversary uncle aunty. - सात वचनों को निभाया है,रिश्ते को आपने बखूबी निभाया है,
हर जन्म बस बना रहे आपका रिश्ता,
आज यही दुआ में मैंने माँगा है।
Happy marriage anniversary uncle aunty. - आपके ये नये जीवन की शुरुआत है,हर दिन बस खुशियों की बौछार है,
निभा लेना बस दिल से ये रिश्ता,
क्योंकि ये रिश्ता सबसे खास है।
Happy marriage anniversary uncle aunty. - आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई देते हैं हम, आज आप दोनों को हमेशा साथ रहने का आशीर्वाद देते हैं हम।
Happy marriage anniversary uncle aunty. - खुशियाँ आपको मिलती जाए,गम की हवा भी आप दोनों को छू ना पाये,
कामयाबी की बुलंदियों को आप छू जाओ,
शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई।
Happy marriage anniversary uncle aunty. - सुबह-शाम जैसे जरूरी है,वैसे आप दोनों जरूरी हैं, एक-दूजे के लिये।
Happy marriage anniversary uncle aunty.
.
Anniversary quotes for husband & wife in Hindi
- ना कोई सुबह, ना कोई शाम है,
बस सबकुछ तेरे पे कुर्बान है।
Happy marriage anniversary my hubby - शमा परवाने के बिना अधूरा है,
वैसे मैं अधूरा हूँ तेरे बिना।
Happy marriage anniversary my wife - मेरा साथ,मेरा नाम,
मेरा हाथ,
मेरी याद,
सब जुड़े है बस आपसे,
Happy marriage anniversary my husband - तुमसे दूर रहकर आज दिल उदास है ,तेरे बिन ये दिन बस सूनेपन का एहसास है।
- दिल में बसे हमराही हो तुम, साथ चलने वाले हमसफर हो तुम,
तेरे जीने की मकसद हूँ मैं और मेरे जीने का मकसद हो तुम।
Happy marriage anniversary my dear wife
Written by-Anamika mishra
.
Happy anniversary wishes for mama and mami in Hindi
- गहरा है ये शादी का रिश्ता
है बन्धन प्यारे दो दिलों का
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं।।
Happy marriage anniversary mama mami - एक-दूजे पर भरोसे से बना ये प्यारा रिश्ता उम्रभर का
सलामत रहे हमेशा
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामना।।
Happy marriage anniversary mama mami - दीया संग बाती जैसे
आपकी जोड़ी ज़चती है कुछ वैसे
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।।
Happy marriage anniversary mama mami - आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई
हर दिल दे रहा बधाई…. साथ रहे आप दोनों हमेशा
Happy marriage anniversary mama mami - हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है
इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहा और भी खुबसुरत रिश्ता आपका
आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार
मुबारक हो आपको आपके शादी की सालगिरह बारम्बार।।
Happy marriage anniversary mama mami - रब ने क्या सुन्दर जोड़ी है बनाई
आपको शादी के सालगिरह की हार्दिक बधाई।।
Happy marriage anniversary mama mami - रौनक आपसे ही है महफिल की
बनाए रखना साथ ऐसै ही हमेशा
शादी की सालगिरह में है शुभेच्छा।।
Happy marriage anniversary mama mami - साथ-साथ करना है तय आपको अपने जिन्दगी का ये सफर
सदा खुशियों से भरी रहे आपकी डगर
शुभकामनाएँ हैं इस शुभ वर्षगाँठ के दिन पर हमारी यही।।
Happy marriage anniversary mama mami - ख्वाबों के कारवाँ के इस रिश्ते
को मिले मंजिल मिलती रहे हमेशा
शादी के सालगिरह की शुभकामनाएँ।।
Happy marriage anniversary mama mami
.
Happy wedding anniversary wishes to mother in law and father in law in Hindi
- दिलों के मेल से बनता है
ये शादी का रिश्ता
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता
यही है हमारी शुभेच्छा।।
Happy marriage anniversary mother in law and father in law - साथ जैसे भाते हैं चाँद-चाँदनी,
सुरज-रौशनी
वैसे ही शोभित होते हैं आप
मुबारक हो शादी की वर्षगाँठ।।
Happy marriage anniversary mother in law and father in law - फुल जैसे सबसे खुबसुरत लगते हैं बाग में
वैसे ही आप दोनो ज़चते हैं साथ में
शादी की सालगिरह की ढ़ेरो बधाई।।
Happy marriage anniversary mother in law and father in law - थामें एक-दूजे का हाथ
बना रहे आपका साथ
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ।।
Happy marriage anniversary mother in law and father in law - आँखों के लिऐ बने हैं पलकें जैसे
वैसे आप बने हैं एक-दूजे के लिए
आपके साथ की ये वर्षगाँठ मनाते रहें आप सालों साल शुभकामनाएँ।।
Happy marriage anniversary mother in law and father in law - हैं हमारी यही कामनाएँ
आप हमेशा ऐसै ही
इस खुबसुरत रिश्ते की सालगिरह हमेशा मनाएँ।।
Happy marriage anniversary mother in law and father in law
.
.