सुखी शादीशुदा जीवन के लिए Tips – Happy Marriage Life Tips in Hindi Language Font
Happy Marriage Life Tips in Hindi Language Font
- सुखी शादीशुदा जीवन के लिए महत्वपूर्ण उपयोगी टिप्स :
- पति-पत्नी के आपस के मतभेद तबतक तक दूसरों को न बताएं, जबतक समस्या कोई बड़ी न हो.
- अगर कभी आपस में लड़ाई हो जाए तो Ego न रखते हुए अपने साथी को मनाने में देर न करें और अगर आपका साथी आपको मना रहा हो, तो गुस्सा छोड़कर मान जाएँ.
- आपस के अन्तरंग पलों के बारे में किसी से कोई Discussion न करें.
- दिखावे के चक्कर में न पड़ें, क्योंकि दिखावा Ego को तो संतुष्ट कर सकता है, लेकिन अन्य परेशानियों को बढ़ा सकता है.
- अपने साथी को उचित आजादी दें, उसके जीवन को अपने अनुसार ढालने की कोशिश न करें.
- आपका जीवन साथी जैसा है, उसे उसी तरह स्वीकार करें. हाँ आप दोनों यह जरुर कर सकते हैं कि अपनी कुछ बुरी आदतों को अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए छोड़ सकते हैं.
- न तो किसी और के सामने झगड़ा करें और न किसी और के सामने एक-दूसरे का अपमान करें.
- एक-दूसरे को Special Feel कराएँ. एक-दूसरे को Surprise दें और समय-समय पर तोहफा दें.
-
मायके या ससुराल वालों के बारे में नकारात्मक बातें बोलकर झगड़ा न करें.
- भागदौड़ भरी जिंदगी में भी हर दिन एक-दूसरे के लिए समय निकालें.
- अपने जीवन साथी के प्रति possessive न रहें. उसे दूसरों के लिए भी समय निकालने दें.
- किसी और के पति या पत्नी से अपने पति या पत्नी की तुलना न करें.
- नये व्यक्ति के साथ तालमेल बिठाने में कुछ महीनों और कई बार कई साल लग जाते हैं. इसलिए अगर रिश्ते में दिक्कत हो रही हो, तो धैर्य से काम लें.
- दोनों मिलकर फैसले लें. एक तरफा सारे फैसले सामने वाले पर न थोपें.
- Dream Life या Dream Life partner की खुशफहमी से बाहर निकलें. क्योंकि जिंदगी सपनों से अलग होती है.
- Bedroom को Stress free Zone बनाएँ जहाँ सिर्फ प्यार हीं प्यार हो.
- एक-दूसरे के प्रति वफादार रहें, किसी अन्य से कोई प्रेम सम्बन्ध न रखें.
- एक-दूसरे के कामों में मदद करें.
- हफ्ते या महीने में एक-दूसरे के साथ एकांत में समय बिताएँ. लॉन्ग ड्राइव पर जाएँ. कहीं घूमने जाएँ.
- एक-दूसरे से मजाक करें.
- बेवजह अपने जीवन साथी पर शक न करें.
- माफ़ी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता और माफ़ कर देना हीं रिश्ते के लिए अच्छा होता है.
- सुखी शादीशुदा जीवन के लिए Tips – Happy Marriage Life Tips in Hindi Language Font
.