Happy New Year Poem in Hindi – हैप्पी न्यू ईयर कविता हिन्दी में
हैप्पी न्यू ईयर कविता हिन्दी में – Happy New Year Poem in Hindi –
-
नये वर्ष की नयी चाह
- नया वर्ष है नयी उमंगे
नयी आस है जीवन में
नई सोच है नयी तरंगे
नयी प्यास है जीवन में
करना है कुछ नया नया अब
नयी बहार है जीवन में
सपने को सच करना है अब
नयी चाह है जीवन में
करना है कुछ खुद से वादा
प्रगति करना है जीवन में
बीते पल में जो मिली निराशा
भुलाना उसे है जीवन में
भले जीवन हो कांटो जैसा
फूल बिछाना है जीवन में
भले जीवन हो तापो जैसा
लाना है शीतलता जीवन में
दिल में संकल्प तू लेके देख
सफलता मिलेगी जीवन में
कठिन परिष्रम करके देख
मुकाम मिलेगी जीवन में
नये वर्ष की नयी प्रभा मे
सपने सजाओ जीवन में
सपने को पूरा करके दिखाओ
हर दिन को जीयो जीवन में
– कंचन पाण्डेय Gurusandi Mzp Up
नया साल
- पिछले साल क्यों थेहम और तुम अशांत
एक साल चला गया
चला गया एकांत।
कैसे कैसे रास्ते थे
कैसा कैसा मोड़
बीच में तुम चले गए
साथ हमारा छोड़ ।
आँख में था हमारे
सपनों का संसार
पुराना साल चला गया
नए को है नमस्कार।
पीला,मटमैला सफेद रंग के
खिला है फूल कनेर
नील गगन में उड़ रहे हैं
तोता,मैना और बटेर।
हँस के कहो अलविदा
फले फुले व्यापर
मुझे दो अब तुम विदा
नए साल को है नमस्कार।
कोमल यादव
खरसिया,रायगढ़(छ0ग0)
naya varsh hai nayee umange
nayee aas hai jeevan mein
nayi soch hai nayee tarange
nayee pyaas hai jeevan mein
हैप्पी न्यू ईयर कविता हिन्दी में – Happy New Year Poem in Hindi
-
इस साल
उमंग के सहारे उतरेंगे इस साल
सागर के उस किनारे उतरेंगे इस साल
सोच नई होगी, होगी आशाओँ की लड़ियाँ
किस्मत की हर पन्नों पर बिखेरेगें, चाहतों की फूल झड़ियाँ
बुलंद होंगे इरादे, होगी हौसलों की कमाल
सागर के उस किनारे उतरेगें इस साल
नई पन्नो पर लिखेंगे नया इतिहास
धरती के जीतनी होंगी सपनों की प्यास
कल को भूल के आज का करेंगे एहसास
हम सब दूर सही पर हैं अपने पास
सागर के उस किनारे उतरेगें इस साल
उमंग के सहारे उतरेंगे इस साल
– राकेश कुमार
.