प्रपोज डे एसएमएस हिन्दी में – Happy Propose Day SMS In Hindi For Girlfriend :

Happy Propose Day SMS In Hindi For Girlfriend
प्रपोज डे एसएमएस हिन्दी में - Happy Propose Day SMS In Hindi For Girlfriend

प्रपोज डे एसएमएस हिन्दी में – Happy Propose Day SMS In Hindi For Girlfriend

  • क्या तुम उम्र भर मेरा साथ दोगी ?
    क्या तुम अपनी पूरी जिंदगी मेरे साथ बिताना पसंद करोगी ?
    मैं तो तुमसे प्यार करता हीं हूँ………
    क्या तुम भी मुझसे प्यार करना पसंद करोगी ?
    Happy Propose Day
  • चलो हीर-राँझा से बड़ी प्रेम कहानी लिखें हम
    चलो मैं-तुम से हमराही बन जाएँ हम
    चलो एक-दूसरे के प्यार में खो जाएँ हम.
    Happy Propose Day
  • मैंने तो प्यार भरा हाथ आगे बढ़ा दिया है
    तुम चाहो तो, मेरा ये हाथ थाम लो
    हाँ बोलकर, मेरे प्यार को एक नया मुकाम दो.
    Happy Propose Day
  • न जाने तुम्हें सोचकर कितनी रातें, बिना सोए बिताई है मैंने
    न जाने तुमसे मिलने के लिए, कितने बहाने बनाए हैं मैंने
    न जाने तुम्हारे लिए, कितने ख्वाब सजाए हैं मैंने
    अब तुम्हें पाने के लिए बाहें फैलाई है मैंने
    Happy Propose Day
  • अगर दे सको उम्र भर मेरा साथ, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो
    अगर मुश्किलों में थामे रहो मेरा हाथ, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो
    अगर गलतियों को माफ़ कर सको, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो
    अगर मुझसे प्यार कर सको, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो.
    Happy Propose Day
  • जिस प्यार की तलाश में मैं दर-दर भटका हूँ
    अगर तुम हो वो, तो मेरे बन जाओ तुम
    अगर प्यार की तुम्हें भी तलाश है…….
    तो मेरे प्यार में खो जाओ तुम
    Happy Propose Day
  • तेरे मेरे प्यार की बस इतनी सी कहानी है
    मैं तेरे सपनों का राजा हूँ, तू मेरे सपनों की रानी है
    हमारा साथ है, बहुत पुराना…….
    बाकि दुनिया तो आनी-जानी है.
    Happy Propose Day
  • तुम्हारे साथ से ज्यादा कीमती कोई चीज नहीं हो सकती है
    तुम जिसके साथ रहो, उसकी हार कभी हो नहीं सकती है
    तुम अनमोल हो, तुम्हें पाने से ज्यादा खुशकिस्मती हो नहीं सकती है.
    Happy Propose Day
  • आँखें बंद करके अपने दिल से पूछो
    क्या तुम्हें मैं पसंद हूँ, क्या तुम मेरे बनना चाहोगे ?
    क्या तुम मेरा हाथ थामकर….. मुझसे प्यार करना चाहोगे ?
    Happy Propose Day

.