Table of Contents ( विषय सूचि ) Show
raksha bandhan messages for brother in hindi – रक्षाबंधन मैसेज फॉर ब्रदर
रक्षाबंधन मैसेज फॉर ब्रदर – Raksha Bandhan Messages For Brother in Hindi
- हमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें था तू मिला
खट्टी-मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बुना.
- अनमोल तोहफा है तू रब का
मन्नत है तू हम सबका।। - भगवान दे दिनों-दिन तुझे तरक्की
हर पल हो तेरे लिए लक्की
बीवी ना हो तेरी शक्की
अपनी बॉन्डिंग हमेशा यूँ ही रहे पक्की।।
- तिजोरी में हो लक्ष्मी का वास
काम में हो गणपति का साथ
अधूरी ना रहे कभी कोई आस
भाई तू मेरा है फर्स्ट क्लास।। - भाईयों को हो गर अपनी बहन का जरा भी ख्याल
तो बिता लें वक्त थोड़ा हमारे भी नाल
मस्ती विद फैमिली फुल अॉन धमाल
रक्षाबंधन का है गिफ्ट ना हो कोई सवाल।। - भाई हो हमारे… हो आँखों के तारे
तिलक माथे पे सजती रहे
रक्षाबन्धन की राखी से हमारे
शोभा आपके कलाईयों की बढ़ती रहे
खुशीयों से सराबोर हो जिन्दगी आपकी हँसती रहे।। - सींचा है इस रिश्ते को बड़े प्यार से हमने
की कई बार कितनी गलतियाँ भी
शिकायतों के पिटारे भी फोड़ें कई
पर जब भी आए एक पर आँच कोई
दूसरा उसकी हिम्मत-ताकत बन जाए।। एक-दूजे पर लटकती तलवार हैं हम
जो मुसीबत हो तो एक-दूजे की ढाल हैं हम
एक-दूजे के लिए सबसे बड़े सवाल हैं हम
भाई-बहन बड़े बेमिसाल हैं हम।।
- करते हैं बातें आपस में खरी-खरी
हमने कभी एक-दुसरे की एक ना सही
फिर भी रहती है फिक्र तेरी हर घड़ी
भाई मिले तू ही हमेशा प्रार्थना है
भगवान से मेरी बस यही।।
- मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा
पर है मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।। - डरते हो मुझसे ना करना पड़े पॉकेट तुम्हें हलका
इसलिए दुर से ही हैप्पी रक्षाबन्धन वाला विश भेजकर
चाहते हो देना मुझे टरका..
पड़ेगा ये हरकत बड़ा महंगा जो ना आए तुम इस रक्षाबन्धन
मेरी राखी रूठकर हो जाएगी तुमसे लापता।। - है खूबसूरत ये त्यौहार मन चाहे आए बार-बार
बहनों के हाथों में राखीयों से सजी थालियाँ भाए
भाई की कलाईयों की शोभा राखीयाँ बढ़ाए
भाई तेरे लिए ना जाने कितने सपने हैं हमने सजाए।। - भगवान करे हो जाए भाई नौकरी तुम्हारी इस बार पक्की
मैं हो जाऊंगी बड़ी लक्की पूरी करवाउंगी अपनी हर फरमाईश
गिफ्ट की कर देना हम पर तुम बारिश ।।
- तोहफा रक्षाबंधन का माँगू तुमसे क्या
सबसे अनमोल तोहफा तू है मुझे मिला
जिसके आगे कोई भी तोहफा ना टिक सका।। - साथ रहकर तेरे झगड़ा कभी थमा नहीं
दूर रहकर भी सुकून कभी मिला नहीं
किसी भी बात का तुझसे गिला नही
कोई भी बात मेरी सीधी तरह तू सुना नहीं
है फिर भी तू प्यारा तेरा रिप्लेसमेंट भाई कोई भी दूजा नहीं।।
मुझे जानता है तू मुझसे ज्यादा
हर पल मेरी गलतियाँ है दिखाता
औरों से मेरे लिए है भिड़ जाता
भाई है मेरा हक से तू कहलवाता।।
- मेरी राखी की कलाई तू
मेरे खर्चों की भरापाई तू
हँसी में खुशी में गम में नमी में
बस तेरा ही ध्यान है आता।। - खुश होते हैं आप तो पूरी दुनिया लगती है अपनी
जो होते हो गुस्सा तो बढ़ जाती है मेरी बेचैनी
जब भी पड़ जाऊँ किसी मुसीबत में आता है बस
आपका ही ख्याल..
भाई आप ही हो मेरे सुपरहीरो और सुपरस्टार।।
– ज्योति सिंह देव - रक्षा बंधन कोट्स इन हिंदी Raksha Bandhan Quotes in Hindi Language sms
- रक्षा बंधन पर हिंदी कविता – Poem on Raksha Bandhan in Hindi For Kids
.
Very nice