14 वैलेंटाइन डे स्टेटस इन हिंदी Happy Valentine Day Status in Hindi 140 words :

happy valentine day status in hindi – वैलेंटाइन डे स्टेटस इन हिंदी Happy Valentine Day Status in Hindi – वैलेंटाइन डे स्टेटस इन हिंदी 140 words

वैलेंटाइन डे स्टेटस इन हिंदी Happy Valentine Day Status in Hindi 140 words

  • वो अंधरों में ख्वाब तेरा मुख़्तसर सा…
    काफ़ी है दिन को रोशन करने के लिए
  • उसका खयाल है खामोशी की वजह
    यादें उसकी सर्दियों की सुबह की तरह
  • बर्बादियों का शहर आबाद करने चला है
    दिल! तू मोहब्बत नहीं, खुद को खाक करने चला है.
  • किसी की ‘दुआओं’ से मैंने ‘दरगाहों’ को सराबोर देखा है
    उसकी खामोशी में इबादत का वो मुक़म्मल शोर देखा है
  • बस लफ़्ज़ों से ढकी है उसकी डायरी

    मग़र वो शख्स खामोश रहा करता है

  • सुकून भरी नींदों के तरीके इजात कर
    ऐ रात! आज उसके ख़यालों से आज़ाद कर
  • लिखने पे आये तो किताबों की भरमार होगी
    कलम की शर्त है मगर ज़िक्र बस तेरा हो ।
  • ढूँढोगे जब हमको अंधेरों में उम्मीदों की तरह
    हम फिर आएंगे बेचैन पलकों में नींदों की तरह
  • उसको देखकर दिल बेसबर होता है इस क़दर
    जैसे सहर की रौशनी देख कोई परिंदा शोर करता है
  • शाम होते ही फ़लक पे उतर आता है चाँद जिस क़दर,
    दुआओं में निकल आता है उसका नाम इस क़दर ।
  • वो बातें-मुलाक़ातें रोज़मर्रा की बात थी,
    अब आदतें तो बदल गयी मगर चाहत नहीं…

.