happy valentine day status in hindi – वैलेंटाइन डे स्टेटस इन हिंदी
वैलेंटाइन डे स्टेटस इन हिंदी Happy Valentine Day Status in Hindi 140 words
- वो अंधरों में ख्वाब तेरा मुख़्तसर सा…
काफ़ी है दिन को रोशन करने के लिए
- उसका खयाल है खामोशी की वजह
यादें उसकी सर्दियों की सुबह की तरह - बर्बादियों का शहर आबाद करने चला है
दिल! तू मोहब्बत नहीं, खुद को खाक करने चला है.
- किसी की ‘दुआओं’ से मैंने ‘दरगाहों’ को सराबोर देखा है
उसकी खामोशी में इबादत का वो मुक़म्मल शोर देखा है बस लफ़्ज़ों से ढकी है उसकी डायरी
मग़र वो शख्स खामोश रहा करता है
- सुकून भरी नींदों के तरीके इजात कर
ऐ रात! आज उसके ख़यालों से आज़ाद कर - लिखने पे आये तो किताबों की भरमार होगी
कलम की शर्त है मगर ज़िक्र बस तेरा हो । - ढूँढोगे जब हमको अंधेरों में उम्मीदों की तरह
हम फिर आएंगे बेचैन पलकों में नींदों की तरह - उसको देखकर दिल बेसबर होता है इस क़दर
जैसे सहर की रौशनी देख कोई परिंदा शोर करता है - शाम होते ही फ़लक पे उतर आता है चाँद जिस क़दर,
दुआओं में निकल आता है उसका नाम इस क़दर । - वो बातें-मुलाक़ातें रोज़मर्रा की बात थी,
अब आदतें तो बदल गयी मगर चाहत नहीं…
सफर लाज़वाब था, यादों की सोहबत हो गयी,
मुक़ाम तक आते आते हमको रास्तों से मोहब्बत हो गयी
- तक़दीर ने तो कुछ लिखा नहीं तेरे-मेरे दरमियां,
हम यहीं लिख लेते हैं अपनी तसल्ली के लिए । - बेबसी का आलम उससे पूछो,
जो किनारे पर खड़ा था,
प्यास से मरता रहा और डूबने से डरता रहा।
-Jaya pandey - True Love Status in Hindi for Whatsapp 2 line लव स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सप्प
- व्हाट्सप्प सैड लव स्टेटस इन हिंदी Whatsapp Sad love Status in Hindi Facebook
- 20 लव स्टेटस फॉर व्हाट्स एप्प हिन्दी Love Status For Whatsapp in Hindi words
.