मोस्ट हार्ट टचिंग शायरी हिन्दी में – Most Heart Touching Shayari in Hindi :

Most Heart Touching Shayari in Hindi – मोस्ट हार्ट टचिंग शायरी हिन्दी में
मोस्ट हार्ट टचिंग शायरी हिन्दी में - Most Heart Touching Shayari in Hindi

मोस्ट हार्ट टचिंग शायरी हिन्दी में – Most Heart Touching Shayari in Hindi

  • तू मेरी परछाई है मेरी
    तू मेरी रूह में है समाई
    तेरे बिना ना तो मेरा कल था ना मेरा आज है
    तू इस कदर मेरे दिल और जान में समाई है
    – पार्वती साहू
  • एक बार देख लो मोहब्बत की नजर से
    सामने से ना सही, तो इधर-उधर से
    जब हो जाए यकीन तुम्हें मेरे इश्क का
    तो आकर इजहार कर देना, अपने प्यार का
    – वसीम फरीदी
  • तुम बैठी रहो सामने मेरे, रात गुजरजाएगी
    हम दोनों को आज नींद कहां आएगी
    सारा जहाँ सो गया है आज
    तुम और मैं साथ रहे तो बात बन जाएगी। – कोमल यादव
  • तुम्हारी जुल्फो का कायल हूँ
    तुम्हारे आगे घायल हूँ
    दिल की बातों को लब्जों से कैसे कहूँ
    स्वाभाव से मैं बिलकुल रॉयल हूँ। – कोमल यादव
  • तुम्हारी आँखों में सारा जहाँ लूटा दूँ
    जुल्फों में लाके तारे सजा दूँ
    तुम दो ना दो तुम्हारी मर्जी
    कहो तो अपने घर का पता बता दूँ। – कोमल यादव
  • फूलों की तरह खुशबु फैलाते रहीए
    भौरों की तरह गुनगुनाते रहीए
    चुप रहने से हम उदास हो जाते हैं
    कुछ हमारी सुनिए कुछ अपना सुनाते रहिए
    भूल जाइये पुराने यादों के पलों को
    अपनी मुस्कुराहटों के मोती हम पे लूटाते रहीए।
    – कोमल यादव खरसिया, रायगढ़(छ0ग0)
  • अपनी नजरों से अचानक यूँ सजल हो जायेंगे
    क्या पता आपसे मिलकर गजल हो जायेंगे
    भोर की पहली किरण बनकर छू लीजिए
    आपकी सौगंध खिलकर कमल हो जायेंगे.
    – Haridwar Pandey
  • आशिक हूँ तेरा अपनी वफा से….. अपना हीं इंतकाम लिखता हूँ
    लगता है मुश्किल बड़ा लिखना, लगता है मुश्किल बड़ा लिखना
    झूम उठती है वो कलम भी जिससे मैं तेरा नाम लिखता हूँ – Antim Gujjer
  • खुदा बख्श दे अगर कलम का, तो लिखने की वजह भी मिल जाती है
    अपने आसपास हजारों चेहरे हैं रंग बदलने वाले – Jaswinder Singh
  • दफ्न उसके सीने में भी कई राज होंगे
    मैंने उसकी आँखों को बेहिसाब बरसते देखा है – Jaswinder Singh
  • ऐ आईने मुझे भी दे-दे जरा सा इल्म चेहरे बदलने का
    आ जाए मुझमें भी हुनर जमाने के साथ चलने का – Jaswinder Singh

.