Table of Contents ( विषय सूचि ) Show
Heavy Bleeding During Periods in Hindi – पीरियड ब्लीडिंग कम करने के उपाय
Heavy Bleeding During Periods in Hindi – पीरियड ब्लीडिंग कम करने के उपाय
- पीरियड्स के दौरान कुछ महिलाओं को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होती है. अगर मासिक के दौरान ऐसा कभी-कभी होता हो, तो यह सामान्य बात है. लेकिन अगर आपको हमेशा बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होती हो, तो आपके लिए यह चिंता की बात है. इस लेख में हम Periods में ज्यादा Bleeding होने के कारण जानेंगे और इसे कम करने के घरेलू उपाय जानेंगे.
Periods में Heavy Bleeding के कारण :
- गर्भनिरोधक गोलियां खाने के कारण भी भारी ब्लीडिंग होती है.
- अगर आप खून पतला करने वाली दवाएँ लेती हैं, तो इसके कारण भी आपको Heavy Bleeding हो सकती है.
- एंड्रोमेट्रियल कैंसर होने पर भी पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग होती है. एंड्रोमेट्रियल कैंसर मुख्यतः 50 वर्ष से ज्यादा की महिलाओं को होता है.
- सरवाइकल कैंसर होने पर भी पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग होती है.
- रजोनिवृत्ति से एक वर्ष पहले से भी हैवी ब्लीडिंग हो सकती है.
- कई बार हार्मोन्स में ज्यादा बदलाव के कारण भी हैवी ब्लीडिंग की समस्या होती है.
- गर्भाशय में फाइबर ट्यूमर होने से भी पीरियड्स के दौरान ज्यादा रक्त श्राव हो सकता है.
- सरवाइकल पॉलीप्स गर्भाशय के मुँह पर हो जाते हैं, इनके बनने से पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग ज्यादा होती है.
आइए अब हम जानते हैं कि कौन-कौन से घरेलू उपाय से आप हैवी ब्लीडिंग को कण्ट्रोल कर सकती हैं :
- गर्मियों के मौसम में तरबूज खाना ब्लीडिंग को कम करने में मदद करता है.
- एक कप पानी में थोड़ी सी दालचीनी डालकर उबाल लें, फिर इसे छानकर पी लें इससे भी आपको राहत मिलेगी.
- अदरक को पानी में उबालकर काढ़ा बनाइए और इसमें थोड़ा सा शहद मिला लीजिये. खाने के बाद इसे दिन में 3 बार पिएँ.
- दिन में एक बार एलोवेरा का जूस पिएँ.
- करेले की सब्जी खाना शुरू कर दीजिए, इससे भी आपको फायदा होगा.
- एक ग्लास पानी में थोड़ा सा दालचीनी का टुकड़ा डालकर गर्म कर लें, फिर इसे पी लें.
- आप कच्चे पपीते के दो पीस खाइए, इससे भी ब्लीडिंग कम होगी.
- आधा गिलास गर्म पानी में मुठ्ठी भर सौंफ भींगा लीजिए. फिर इस पानी को सौंफ सहित खाली पेट पी लीजिए.
- खाने में हरी सब्जियों को शामिल करें. अपने खाने में मूली को भी शामिल करें.
मासिक धर्म के दौरान संतरे का जूस पिएँ.
- आँवले का जूस, भारी ब्लीडिंग को रोकता है. आँवले के जूस को दिन में दो बार पिएँ आँवले का जूस पीने के बाद थोड़ा सा नमक चख लें, इससे आपका गला खराब नहीं होगा.
- आप पीरियड के दौरान थोड़ी इमली खा सकती हैं.
- अगर इन घरेलू उपचारों से भी आपकी ब्लीडिंग कम न हो और रक्त श्राव 6-7 दिन से ज्यादा हो तो आपको स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए.
.
thanks for sharing this information
#Suvichar aapka blog pr article likhne ka tarika kafi acha hai. Keep doing the great work.
#GoodLuck
Thanks to sharing fact about period
Thanks for sharing this information ,thanks a lot.