Hind Desh Ka Pyara Jhanda Uncha Sada Rahega song lyrics in Hindi Jhanda poem :

hind desh ka pyara jhanda uncha sada rahega song lyrics in hindi – हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा Hind Desh Ka Pyara Jhanda Uncha Sada Rahega song lyrics in Hindi Jhanda poem

Hind Desh Ka Pyara Jhanda Uncha Sada Rahega song lyrics in Hindi Jhanda poem

  • Hind Desh Ka Pyara Jhanda Uncha Sada Rahega song lyrics in Hindi Jhanda poem

  • हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा

    हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा
    तूफान और बादलों से भी नहीं झुकेगा ,
    नहीं झुकेगा नहीं झुकेगा झंडा नहीं झुकेगा ।
    हिन्द देश का प्यारा झंडा , ऊँचा सदा रहेगा ।
    केसरिया बल भरने वाला सदा है सच्चाई
    हरा रंग है, हरी हमारी धरती है अंगड़ाई
    कहता है ये चक्र हमारा, कदम नहीं रुकेगा
    हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा
    शान नहीं ये झंडा है, ये अरमान हमारा
    ये बल पौरुष है सदियों का ,ये बलिदान हमारा
    आसमान में फहराए या सागर में लहराए
    जहां-जहां ये झंडा जाए, ये सन्देश सुनाये
    ये आज़ाद हिन्द है, ये दुनिया आज़ाद करेगा
    हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा
    नहीं चाहते हम दुनिया को, अपना दास बनाना
    नहीं चाहते हम औरों के, मुंह की रोटी खा जाना
    सत्य, न्याय के लिए हमारा लहू सदा बहेगा
    हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा
    हम कितने सुख सपने लेकर, इसको फहराते हैं
    इस झंडे पर मर मिटने की, कसम सदा खाते हैं
    हिन्द देश का ये झंडा, घर-घर में लहराएगा
    हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा
    – अज्ञात

.