Crush के लिए शायरी – Cute Crush Shayari in Hindi Quotes Status :-:

Crush के लिए शायरी – Cute Crush Shayari in Hindi Quotes Status
Crush के लिए शायरी - Hindi Cute Shayari to Impress Crush Girlfriend Lover

Crush के लिए शायरी – Cute Crush Shayari in Hindi Quotes Status to Impress Crush Girlfriend Lover

  • आजकल हर पल मुझे यूँ सताते हो तुम
    ख्वाब हो या हकीकत, हर जगह बस नजर आते हो तुम.
    Crush Shayari
  • मेरा दीवानापन मेरा करार बन गये हो तुम
    जिसे सपने में देखा था, वो प्यार बन गये हो तुम.
    Crush Status
  • चलो कोई नया वादा करते हैं हम
    जिंदगी संग बिताने का इरादा करते हैं हम.
    Crush Quotes
  • आजकल मेरे Mobile का Wallpaper तुम हो
    मेरे दिल पर प्यार का Signature तुम हो
    मैं हूँ तुम्हारी हर अदा का दीवाना
    और मेरे प्यार का Future तुम हो.
    Shayari on Crush

.

  • मेरे ख्वाबों की मल्लिका, अब मेरे जीवन की रानी बन जाओ तुम
    सदियों जिसे जमाना दोहराए, वो अमिट कहानी बन जाओ तुम.
    Status on Crush
  • चलो दोस्ती से मोहब्बत की ओर आगे बढ़ते हैं
    मैं तेरा हूँ, तू मेरी है, खुलेआम ये ऐलान करते हैं.
    Quotes on Crush
  • जब से तुम्हें देखा तब से तुमसे प्यार हो गया
    एक लफ्ज भी नहीं कहा और इजहार हो गया.
    Crush Shayari
  • बिना कुछ सोचे तेरी हर बात मान लेते हैं हम
    क्योंकि तुझसे हद से ज्यादा प्यार करते हैं हम.
    Crush Status
  • एक पल रूठ जाना और दूसरे हीं पल मान जाना

    ए सनम तेरी यही मासूमियत मुझे बनाती है दीवाना.

  • कोई न मेरी तरह तेरे नाज उठाएगा
    कोई न मेरी तरह तेरी खुशियाँ चाहेगा
    और भी चाहने वाले होंगे तेरे
    लेकिन कोई न मेरी तरह तुझ पर प्यार लुटायेगा.
    Crush Quotes

.

  • तुझे भी मुझ पर प्यार आ जायेगा
    कभी मेरी आँखों को पढ़ तो सही.
    Shayari on Crush
  • कैसे बयाँ करूं तेरे लिए मेरा दीवानापन
    अब तो जर्रे-जर्रे में तुम हीं नजर आते हो.
    Status on Crush
  • जब से तुझसे इश्क हुआ मैं बदनाम हो गया
    तेरे-मेरे प्यार का चर्चा सरेआम हो गया.
    Quotes on Crush
  • हाथ फिर उठे दुआ के लिए और मैंने फिर तुझे माँगा
    इस तरह बिना बताए अब तक तुझे बेइंतहा चाहा.
  • Crush के लिए शायरी – Cute Crush Shayari in Hindi Quotes Status to Impress Crush Girlfriend Lover

.