Hindi Shayari On Life in Hindi Language – जिंदगी पर शायरी
Hindi Shayari On Life in Hindi Language
- दुनिया के रंग में ढल रही है जिंदगी
दुनिया की तरह पल-पल रंग बदल रही है जिंदगी
- हिम्मत मत हार ए मन अभी तो बढ़ते जाना है
राह पर अभी चला है तू अभी मंजिल को पाना है
मुश्किलें बहुत सी आयेंगी अभी तो राह में पगले
बस ये सोच दुनिया को तुझे कुछ कर दिखाना है
हिम्मत हारना तो कायरों की निशानी है
सफलता हमेशा से मेहनत की दीवानी है
मेहनत करे जा तू सफलता पीछे आएगी
यही तो सफल जीवन की असली निशानी है. – Kratika sharma
- दुनिया के रंग में ढल रही है जिंदगी
दुनिया की तरह पल-पल रंग बदल रही है जिंदगी - मंजिलें कब तक भला यूँ इतरायेंगी
कब तक ये हमें यूँ हीं आजमाएंगी
एक दिन ये हमारी बन हीं जाएँगी.
- जिंदगी में किसी को हमसफर बनाने से पहले ये जरुर देख लेना
कहीं हर मोड़ पर साथी बदलना…. उसकी आदत तो नहीं - हर किसी के जिंदगी की बस यही है कहानी………..
हमारे अपने…….. हमें शिकायत का मौका नहीं देते
और जिनसे हमें शिकायत होती है, वो लोग हमारे अपने नहीं होते. - हर दिन कुछ न कुछ सिखाया जिंदगी ने
कुछ इस तरह हमें आजमाया जिंदगी ने - एक ऐसी तमन्ना है जिंदगी,
जिसमें हमारे सामने होती है हर चीज, लेकिन हम उसे पा नहीं सकते. - कुछ देने से पहले, बहुत कुछ छीन लेती है जिंदगी
हमें जोड़ने से पहले, टुकड़ों में तोड़ देती है जिंदगी. - बचपन में माँ की छाँव है जिंदगी
जवानी में मोहब्बत का दाँव है जिंदगी
बुढ़ापे में यादों का गाँव है जिंदगी. - कभी महबूबा है, तो कभी बेवफा है जिंदगी
कभी प्यार है, तो कभी सजा है जिंदगी - जो किसी के लिए न रुके, इतनी मगरूर है जिंदगी
बदनाम है फिर भी मौत से ज्यादा मशहूर है जिंदगी.
.