वेलकम शायरी – Welcome Quotes in Hindi – Welcome Status

वेलकम शायरी – Welcome Quotes in Hindi – किसी का स्वागत करने के लिए कुछ खास पंक्तियों का उपयोग किया जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है. ये पंक्तियाँ बताती हैं कि मेहमान मेजबान के लिए कितना महत्वपूर्ण हैं.

वेलकम शायरी - Welcome Quotes in Hindi - Welcome Status in Hindi
Welcome Status in Hindi, Welcome Quotes in Hindi, वेलकम शायरी

वेलकम शायरी – Welcome Quotes in Hindi

  • आपका आना मौसम को खुशगवार कर गया
    कुम्हलाये फूलों को फिर से गुलजार कर गया.
    Welcome shayari
  • दिल झूम उठा और शिकवे दूर हो गए जमाने से,
    पूरी दुनिया हमें अच्छी लगने लगी आपके आ जाने से.
    Welcome status
  • दिलों में बेसब्री और स्वागत की आतुरता
    हमें यूँ हीं बेसब्र बना रही थी हमारी व्याकुलता.
    Welcome quotes
  • आइये हम आपके लिए पलकें बिछाये बैठे हैं
    आपके स्वागत में महफिल सजाए बैठे हैं.
    Welcome thoughts

.

  • आपका आना हमारे सम्मान को बढ़ा गया
    जैसे कोई फरिश्ता हमारे अभिमान को बढ़ा गया.
    Shayari on welcome
  • कभी-कभी दूरी भी प्यार को बढ़ा देती है
    और कभी-कभी इंतजार भी मजा देता है.
    Status on welcome
  • तिलक और फूल माला से कर रहे हैं आपका स्वागत
    आपके आने की थी हमें न जाने कब से हसरत.
    Quotes on welcome
  • आपके आने में देरी हमें व्याकुल बना रही थी
    लेकिन हवाएँ आपके आने का पैगाम ला रही थी.
    Thoughts on welcome

.

स्वागत शायरी

  • आपके आगमन ने हमें निःशब्द कर दिया है
    और भावनाओं ने आँखों से हीं सबकुछ व्यक्त कर दिया है.
    Welcome shayari
  • ऐसे हीं आप बार-बार आते रहिए
    हमें यूँ हीं नये राह दिखाते रहिये.
    Welcome status in Hindi
  • खास लोगों के लिए खास तरीके अपनाए जाते हैं
    जो बेहद खास हों, वो पलकों पर बिठाये जाते हैं.
    Welcome quotes
  • सूरज को किरणें और चाँद को चाँदनी मिल गई
    आपके आने से हमें जमाने की हर ख़ुशी मिल गई.
    Welcome thoughts

.

  • सौ सूरज और और सौ चांदों की रौशनी महफिल में छा गई
    आप जो आए महफिल में सारे दुनिया की रौशनी समा गई.
    Shayari on welcome
  • आपका आगमन नए कीर्तिमान गढ़ गया
    आपके आने से हमारा सम्मान बढ़ गया.
    Status on welcome
  • सारे दुनिया की शमाएँ, इसी महफिल में छा गई
    आपके आने की आहट शाम को और सुहाना बना गई.
    Quotes on welcome
  • आपके आने का हमें ना जाने कब से इंतजार था
    आपके स्वागत के लिए दिल कब से बेकरार था.
    Thoughts on welcome
  • वेलकम शायरी | Welcome Quotes in Hindi | Welcome Status in Hindi.
    .