Best Humsafar Shayari in Hindi Image
- मेरे हमसफर, मुझे अब तो हर पल तेरा हीं इंतजार है
तू नहीं जानती, मेरे दिल में तेरे लिए कितना प्यार है.
#Mere Humsafar Shayari - कौन है जिसके दिल में खूबसूरत से हमसफर की चाहत नहीं है
कौन है जिसके हाथ में हमसफर का हाथ होकर भी राहत नहीं है.
#Humsafar Par Shayari - तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना मुझे खुशनसीब कर गया
कमी थी जिस रंग की, मेरी जिंदगी में वो रंग भर गया.
#Humsafar Ke Liye Shayari DP - ना पूछो हमसफर से दूर रहकर कैसा लगता है
बेसब्री से बस उनसे मिलने का इंतजार रहता है.
#Humsafar Sad Shayari
…
- अब तो मेरी सांसें, मेरी धड़कन तुम हो
मैं रूह हूँ तुम्हारा, मेरा बदन तुम हो.
#Humsafar sms in Hindi - यकीन नहीं आता कि वो बेवफा कभी मेरा हमसफर था
और सब कुछ तो था हमारे बीच, बस ना जाने प्यार किधर था.
#Wo Humsafar Tha Shayari - सुन मेरे हमसफर मुझे तुझसे ज्यादा कोई अजीज नहीं
लोग हैं कई लेकिन तुझसे ज्यादा कोई मेरे करीब नहीं.
#Sun Mere Humsafar Shayari - उसके आने से घर में रौनक आ गई है
वो पगली अब सांसों में समा गई है.
………………….
- एक हमसफर को दूसरे की कद्र करनी चाहिए. क्योंकि यही प्यार का आधार होता है.
- मेरी हर उलझन का समाधान तुम हो
मेरा खूबसूरत अरमान तुम हो. - सपनों से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत हो तुम
मेरी ख्वाहिश, मेरी जरूरत हो तुम.
Humsafar Quotes - अपने हमसफर का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि प्यार के बदले हीं प्यार मिलता है.
…….
- 2 Line Humsafar Status in Hindi
- हमसफर अच्छा हो तो दिल हौसला नहीं हारता है. उसका साथ हमें हर मुश्किल से उबारता है.
- जो उम्र भर साथ निभाए वही हमसफर होता है. वरना लोग साथ जीने-मरने की कसमें बिना सोचे खा लेते हैं.
- अब वक्त भी कह रहा है मुझे अपनी हमसफर से मिलवाओ
तुम किसी का प्यार पाओ, और किसी पर प्यार लुटाओ.
Status For Humsafar - नया प्यार हर दिन होना चाहिए, लेकिन एक हीं शख्स के साथ.
- तुम कहो कि मैं तुमसे प्यार करता हूं
इस पल का मैं अब भी इंतजार करता हूँ. - सच में प्यार में तभी दर्द होता है, जब साथी अच्छा ना मिले.
- मुझे तुम्हारी याद आ रही है
आज फिर ये मुझे सता रही है. - To add in my text : दिल टूट गया, खूबसूरत प्यार, पीछे रह जाना, गुनगुनाना, सबसे अच्छी बात, प्यार में पड़ना, कुटिया, आपको चाहते हैं, घाव का निशान, सबसे अच्छा प्यार, प्रेम की तरह है, गर्मजोशी वाला प्यार, कहो कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, दर्द होता है, मिमियाना, सुप्रभात छायाचित्र……