Husband Wife Quotes in Hindi thought || हसबैंड वाइफ कोट्स इन हिंदी लैंग्वेज
16 Husband Wife Quotes in Hindi हसबैंड वाइफ कोट्स इन हिंदी लैंग्वेज thoughts
- पति-पत्नी या तो एक-दूसरे की सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं. या फिर वे एक-दूसरे की सबसे बड़ी कमजोरी बन सकते हैं.
- पत्नी या पति का चुनाव करते समय सावधानी बरतें, लेकिन जब एक बार हाथ थाम लें….. तो फिर उम्र भर न छोड़ें.
- ज्यादातर पति-पत्नियों की ऐसी हीं कहानी होती है……. “ मेरी मुसीबत भी तू हीं, मेरे लिए राहत भी तू हीं. “
- एक अच्छा पति या अच्छी पत्नी जीवन को आसान बना देता / देते हैं.
- पति-पत्नी को अपने आपस की बात किसी को भी नहीं बतानी चाहिए. न हीं अपने छोटे-मोटे झगड़ों को
किसी और को बताना चाहिए. पति-पत्नी को अपने झगड़े तभी किसी और को बताने चाहिए,
जब बात हद से ज्यादा बिगाड़ जाए. - पति-पत्नी को कभी भी एक-दूसरे का अपमान किसी और के सामने नहीं करना चाहिए.
न हीं दूसरों के सामने एक-दूसरे का मजाक उड़ाना चाहिए.
-
एक अच्छा जीवनसाथी जिंदगी के दर्द को कम कर देता है.
- खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए एक आसान सा सूत्र है : अगर आप पति हैं, तो अपनी पत्नी को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानिए. और अगर आप पत्नी हैं, तो अपने पति को दुनिया का सबसे Handsome पुरुष मानिए.
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए जरूरी है कि आप अपने राज किसी को न बताएँ.
- पति-पत्नी के सम्बन्धों को महत्व दीजिए, लेकिन केवल इसी सम्बन्ध को महत्व देना और
बाकि सम्बन्धों को महत्व नहीं देना न तो आपके लिए अच्छा होगा न आपके परिवारवालों के लिए. - अहंकार और नासमझी पति-पत्नी के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं.
- अपने पति या पत्नी की तुलना कभी भी दूसरे के पति या पत्नी से न करें.
- जिससे प्यार नहीं कर सकते हैं उससे शादी मत कीजिये. और जिससे शादी कर ली है, उसे उम्र भर प्यार कीजिये.
- मैं और तुम को छोड़कर हम पर चलने वाले पति-पत्नी तनावमुक्त रहते हैं.
- पति और पत्नी के बीच में सिर्फ प्यार, प्यार और प्यार होना चाहिए.
- 15 Study Tips in Hindi पढ़ाई करने के टिप्स exam preparation useful suggestion
.