I Love You बाबू शायरी – I Love You Babu Shayari Wallpaper Hindi Quotes
I Love You बाबू शायरी – I Love You Babu Shayari Wallpaper Hindi Quotes
- जब पहली बार तुम्हें देखा तब यकीन आया
कि परियाँ केवल जन्नत में नहीं होती
कुछ परियाँ धरती पर भी मिल जाती हैं.
I Love You Babu - जब तुम बिना कहे दिल के हालात समझ जाती हो
तो इस दिल की गहराई में और समा जाती हो.
I Love You Babu - जब भी तुम्हें बाँहों में भरता हूँ
तो सारे जहान का सुख पा जाता हूँ
न जाने क्या जादू है तुझमें
कि तुझे एक पल भी भूल न पाता हूँ.
I Love You Babu - कैसे रूठ जाऊं कभी तुझसे सनम
फिर किसी जन्म में तू मिले न मिले.
I Love You Babu
- तब-तब दुनिया के सारे गम भूल जाता हूँ मैं
जब-जब अपने सामने तुम्हें पाता हूँ मैं.
I Love You Babu - आजकल तेरा सुरूर मुझ पर छाया हुआ है
दिन में, रात में, सपनों में, हकीकत में
बस तू हीं तू समाया हुआ है.
I Love You Babu - मुझे कभी छोड़कर मत जाना
क्योंकि तेरे सिवा, न मेरा कोई ठिकाना
तू मेरी दीवानी, मैं तेरा दीवाना
I Love You Babu - जमाने में प्यार किसी-किसी को हीं मिल पाता है
वरना प्यार भरा दिल अक्सर टूट हीं जाता है
खुशनसीब होता है वो जिसे तेरे जैसा यार मिल जाता है.
I Love You Babu - प्यार क्या होता है ये मुझे समझाया तुमने
मेरा दिल जो तन्हा वीरान था कब से
उसे प्यार के फूलों से महकाया तुमने
मैं तो तेरे प्यार के काबिल हीं नहीं था
मुझे प्यार के काबिल बनाया तुमने
I Love You Babu
- तेरी आँखों में आँसू मुझसे देखे नहीं जाते
तेरे चेहरे पर उदासी के पल, मुझे कभी नहीं भाते
मुझे तब तक सुकून नहीं मिलता है सनम
जब तक तुम, उदासी छोड़ मुस्कुरा नहीं जाते.
I Love You Babu - काश तुमने अपने वादे निभाए होते
तो हमने प्यार में कुछ और मुकाम पाए होते
I Love You Babu - काश इसी तरह हम प्यार में आगे बढ़ते जाएँ
मैं तेरी हिम्मत और तू मेरी ताकत बन जाए
मिलें हम इस तरह कि फिर न बिछड़ पाएँ.
I Love You Babu - अब तो साँसों से भी बस तेरी खुशबु आती है
ऐसा लगता है, मेरी साँसें भी अब तेरी थाती है.
I Love You Babu - तेरी तारीफ तो मैं जमाने के सामने कर दूँ
पर डरता हूँ कहीं तुझे किसी की नजर न लग जाये.
I Love You Babu - तुम हर झगड़े को यूँ खत्म कर जाती हो
हर अनबन पर मुझे गले लगाती हो.
I Love You Babu - जब से मैं तेरे मोहल्ले में आने-जाने लगा
हमारा प्यार दुनिया की नजर में आने लगा
I Love You Babu - I Love You बाबू शायरी – I Love You Babu Shayari Wallpaper
.