आई लव यू शायरी Gf और bf के लिए – I love you Shayaris in Hindi
I love you Shayaris in Hindi for girlfriend
- जिधर देखूँ उधर तुम नजर आते हो,
मेरे हर लम्हे में तुम मेरा दिल चुराते हो,
कैसे रहूँ मैं तुझसे दूर,
तुम ही तो मेरे दिल में समाते हो।
I love u jaan - दिल में चाहत तेरी है,
साँसों को जरुरत बस तेरी है,
आंखों को आदत बस तेरी है।
I love u - आंखों में प्यार है, ये दिल बेकरार है,
अब मेरे हो जाओ ना, क्योंकि मुझे तुझसे बेइंतहा प्यार है।
I love u sweetheart
- मेरे दिल की बस इतनी सी ख्वाईश है,
रूह मेरी हो जिस्म तेरा हो।
I love u - मुझे जितनी जरूरत साँसों की है,
उससे ज्यादा जरूरत आपकी है,
बिन आपके सब सूना है,
आपसे ही सब पूरा है।
I love u jaan - आँखों में ख्वाब बस तेरा है,
लब्ज में नाम बस तेरा है,
ज़िन्दगी में हर लम्हा तेरा साथ चाहिए,
यही अरमान मेरा है।
I love u darling
मेरी मंजिल हो तुम,
मेरा राह हो तुम,
मेरे जीने का मकसद हो तुम,
मेरी जिंदगी हो तुम।
I love you
-
तेरे दीदार की चाहत है,
तेरे संग जीने की हसरत है।
I love you janam
- मेरी खवाबों का जवाब तुम हो,
मेरे ख्यालों का में मौजूद तुम हो,
सही मायनों में मेरा वजूद तुम हो.
I love you sweetheart - फकत इतना सा फसाना है,
मुझे तेरे संग ही ज़िंदगानी बिताना है।
I love you - रूह आपकी ओर ही खिंची चली जाती है,
आंखें बस आपके दीदार की चाहत रखती है,
कान बस आपके आवाज़ को सुनने को तरसता है,
ये दिल बस आपका होने को चाहता है।
I love u jaan - दिल है जान है,
बस आपके साथ जीने का अरमान है।
I love you - मुझे दिल में बसा लो ना,
इस दुनिया की भीड़ से मुझको छिपा लो ना,
मुझे अपनी ज़िंदगी में समा लो ना,
मुझे अपनी जान बना लो ।
I love u jaan
तेरे बाहों में जो जन्नत है,
वो किसी मखमली तकिये में भी नहीं है,
मुझे अपने बाहों में सुला लो ना,
मुझे अपना बना लो ना।
I love you
- मेरे हाथों में तेरा हाथ चाहिए,
मुझे ज़िन्दगी भर के लिये तेरा साथ चाहिये।
I love u sweetheart -
मेरा सपना, मेरा अरमान है तू,
मेरा दिल, मेरी जान है तू।
I love you shona
- मेरे दिल की हर धड़कन पर तेरा ही नाम चाहिये,
ऐ सनम मुझे तुझ से प्यार-प्यार-प्यार चाहिए।
I love you jaan - मेरे दिल का चैन हो तुम,
मेरे आंखों का रैन हो तुम।
I love you babu - तू दिल में रहे हमेशा यही चाहत है मेरी,
तेरे चेहरे की हँसी बनूँ हमेशा यही हसरत है मेरी। - तुझको दिल में बसा लूँगा,
तुझे मैं अपने धड़कन में समा लूँगा,
तुझे मैं सबसे छिपा अपने सीने से लगा लूँगा। - सुबह सुहानी, शाम मस्तानी हो जाती है,
जब तेरे चेहरे की हँसी मुझे नजर आती है। - मेरे जज़्बातों को अपने जज़्बात बना लो ना,
मुझे अपनी जान बना लो।
बेमतलबी दुनिया में मतलब बस तुझसे है,
बेवजह जीने की वजह तू है,
इस दिल में धड़कने वाली धड़कन तू है,
मेरे लिए जिंदगी का दूसरा नाम तू है।
- जिंदगी का दूसरा नाम है तू,
मेरे जिंदगी का जाम है तू,
मेरे जीने का अरमान है तू,
क्योंकि मेरा जान है तू। - हर खुशी हर गम तुझ संग बिताना है,
मुझे बस तुझे हीं अपना बनाना है। - मेरे जिंदगी का साज हो तुम,
क्योंकि मेरे हमराज हो तुम। - यूँ पलके बिछाये हम तेरा इंतेजार करते है,
ये सनम हम तुझसे बेइंतहा प्यार करते है।
– अनामिका मिश्रा - 4 Love Letter in Hindi for girlfriend
.