नजरंदाज शायरी- उपेक्षा स्टेटस – Ignore Status Shayari Quotes in Hindi
Ignore Status Shayari Quotes in Hindi, कोई ऐसा व्यक्ति जो आपको जानबूझकर नजरंदाज करता हो, उससे दूर होकर हीं आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं. कभी-कभी कुछ बातों और कुछ लोगों को नजरंदाज करना हीं हमारे लिए अच्छा होता है. जहाँ से लगातार उपेक्षा मिल रही हो, वहाँ रत्ती भर भी अपेक्षा नहीं करनी चाहिए. जब तक सम्भव हो तब तक किसी बात को इग्नोर करना चाहिए, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर जाने लगे… तब ऐसी बातों को इग्नोर नहीं करना चाहिए. प्यार में अगर कोई हमें इग्नोर करता है, तब भी हमारा दिल उस इग्नोर करने वाले व्यक्ति से दूर नहीं हो पाता है.
- बार-बार उसका Ignore करना यह समझा गया मुझे
कि मैंने जिसे खुदा कहा, अब मैं उसका कोई नहीं. - हम भी तुम्हें Ignore करना सीख जायेंगे
मोहब्बत की लत है धीरे-धीरे हीं छूटेगी. - वो भी दूसरों की तरह मौसमी आशिक निकला
जब जी भर गया मुझसे तो, Ignore करने लगा. - जब Jio और Whatsapp के जमाने में भी Reply न मिले
तो समझ लो अब उसे कोई नया आशिक मिल गया.
- जब मोहब्बत में किसी से रूठिए तो शिकायत कीजिए उनसे
क्योंकि सच्चे आशिक, अपने प्रेमी को Ignore नहीं करते. - मैंने उसके प्यार में जमाने से दुश्मनी कर ली
और चंद दिनों में हीं वो किसी और का हो गया. - अगर अब मेरा साथ पसंद न रहा तुझे
तो मेरे इश्क का भ्रम एक पल में तोड़ दो
पर जरा भी मोहब्बत है मुझसे तो मुझे Ignore करना छोड़ दो. - इश्क हमारे बीच अब रहा हीं नहीं
लेकिन न जाने क्यों अब भी
उसका Ignore करना दिल चीर देता है. - ए खुदा मुझे भी उसके जैसा बना दे
जैसे वो मुझे Ignore करता है
वैसे उसे Ignore करना मुझे भी सिखा दे. - जब कोई तुम्हारा भी दिल दुखायेगा तो जान जाओगे
किसी का Ignore करना कैसे जीते जी मार देता है.
- माना तुझसे ढेरों शिकायतें हैं मुझे
पर मोहब्बत अब भी कहाँ कम हुई है. - मोहब्बत में रूठना-मनाना तो चलता हीं रहता है
लेकिन Ignore करना बेवफाई की आहट होती है. -
कोई जाकर कह दे दिलजले आशिकों से
Ignore करने वालों को खुदा की तरह पूजा नहीं जाता.
- Ignore करके हीं बेवफाई जता गई वो
क्योंकि वो जानती थी कि….
बात निकलती तो फिर दूर तलक जाती. - ऐसे हीं Ignore करोगे जो मुझे
तो एक दिन मुझे याद कर रोओगे. - बड़ी हसीन थी मेरी भी जिंदगी
जबतक उसने प्यार का नाम लेकर
मेरा दिल तोड़ा नहीं था. - Ignore शायरी – Ignore Shayari in Hindi font image Najarandaj status quotes