Important Thoughts in Hindi इम्पोर्टेन्ट थॉट हिन्दी में
Important Thoughts in Hindi
- इम्पोर्टेन्ट विचार हिन्दी में
- Important (जरूरी) कामों को Compulsory (अनिवार्य) बन जाने से पहले पूरा करने की आदत डालें.
→ Important काम जल्दी खत्म कीजिए
- जो लोग आपको महत्व देते हैं, उन्हें जरुर महत्व दीजिये. जो आपको महत्व नहीं देते हैं, उन लोगों पर अपना समय बर्बाद मत कीजिए.
- पैसा सब कुछ नहीं होता है जिंदगी में लेकिन आपके पास पर्याप्त आय होना जरूरी है.
- जो लोग बुरे वक्त में आपके साथ खड़े होते हैं, उन्हें हमेशा महत्व दीजिये.
- जब हर कोई आपका साथ छोड़ देगा, उस वक्त भी वह व्यक्ति आपका साथ जरुर देगा जिसके लिए आप महत्वपूर्ण हैं.
- जिन लोगों के लिए आप महत्वपूर्ण हैं, वे आपके लिए समय निकाल हीं लेते हैं. और जो लोग आपके लिए समय नहीं निकालते हैं, आपको समझ जाना चाहिए कि उन लोगों के लिए आप महत्वपूर्ण नहीं हैं.
- सभी को यह पता होता है कि उनका जन्म कब हुआ है, लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता होता है कि उनका जन्म क्यों हुआ है.
- हर किसी की जिंदगी में कुछ ऐसी कमियाँ होती है, जिन्हें दूर कर पाना सम्भव नहीं होता है, इसलिए हमें उन कमियों को स्वीकार करके आगे बढ़ते जाना चाहिए.
- विश्वास और चेष्टा के बिना सपनों का कोई अर्थ नहीं रह जाता है.
- आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है, कि अपनी क्षमता और रूचि को ध्यान में रखकर अपने लक्ष्य तय करें.
- बीते हुए वक्त को अपने वर्तमान पर हावी नहीं होने दें.
- जबतक आप अपनी ताकत और कमजोरियों को नहीं जानेंगे, तबतक आप जीवन में कुछ खास हासिल नहीं कर पाएंगे.
- किसी को भी हद से ज्यादा महत्व देने से हम खुद अपना महत्व खोते चले जाते हैं. इसलिए किसी को भी महत्व दीजिये, लेकिन एक हद तक हीं.
- अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहिए, इससे पहले कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही की आपको मंगी कीमत चुकानी पड़े.
- प्यार जिंदगी में महत्वपूर्ण होता है, लेकिन प्यार हीं जिंदगी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता है.
- नई शुरुआत करने की बजाए लोग दोष देना, या आँसू बहाना पसंद करते हैं.
.