लड़की को पटाने के 69 टिप्स How to impress a Girl in hindi ladki patane ke tarike :

How to impress A Girl in Hindi
How to impress A Girl in Hindi - Ladki Patane ke Tarike

ladki patane ka aasan tarika ladki patane ka tarika formula

  • How to impress A Girl in Hindi ladki patane ka tarika
    इस लेख में हम जानेंगे कि आजकल की लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं और लड़कों की कौन
    सी बातें उन्हें नागवार गुजरती है. अगर आप भी अकेले हैं और किसी लड़की को अपनी girl friend
    बनाना चाहते हैं, तो भूलकर भी girl को impress करने के पुराने तरीके न आजमाएँ. क्योंकि वक्त बदल गया है और
    वक्त के साथ बदल गया है लड़कियों का नजरिया. और वैसे भी हर व्यक्ति अलग होता है, इसलिए अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरीके से हीं प्रभावित किया जा सकता है. अक्सर होता यह है कि आप जिस लड़की को impress करना चाहते हैं, वो आपसे दूर-दूर रहती है. किसी भी लड़की impress करने से पहले यह जानना होगा कि कौन सी बातें लड़की को प्रभावित करेंगी और कौन सी बातें आपकी छवि को बिगड़ेंगी.
  • किसी भी girl को impress करने के tips :
  • सबसे पहले बिना बोले लड़की को इस बात का एहसास कराइए कि आप उसे महत्व देते हैं.
  • बातचीत में हीं उसकी कुछ ऐसी आदतों के बारे में भी उसे बताइए, जिनके बारे में शायद उसने भी कभी गौर न किया हो.
  • जब-जब सम्भव हो, तब-तब सबसे पहले उसकी मदद कीजिए.
  • उससे बात करने का कोई न कोई बहाना dhundhiye.
  • लेकिन एक बात का ध्यान और रखिए कि भूलकर भी उसे आपसे कोई परेशानी न हो.
  • और एक बात जरुर याद रखें कि कोई भी लड़की किसी लड़के से रातों-रात प्रभावित नहीं होती है, इसलिए हड़बड़ी में कोई गड़बड़ी न करें.
  •  उसके परिवार के बारे में जानने की कोशिश करें, इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आप उसे कैसे प्रभावित कर सकते हैं.
  • उसकी सहेलियों से दोस्ती बढ़ाइए क्योंकि कई बार सहेलियों के माध्यम से हमारे दिल की बात बिना कहे, वहाँ पहुंच जाती है. जहाँ हम अपने दिल की बात को पहुंचाना चाहते हैं.
  • उसे इस बात का एहसास जरुर कराएँ कि अगर वह आपकी जिंदगी में आती है तो आप उसकी इज्जत करेंगे.
  • उसे इस बात का भी एहसास कराएँ कि अगर वह आपकी जिंदगी में आती है तो कोई भी फैसला लेते समय उसकी सलाह को महत्व देंगे.
  • आजकल किसी को इम्प्रेस करने में social media की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता. FB या whatsapp के जरिए उससे जुडें.
    क्योंकि आजकल ज्यादातर जोड़ियाँ FB या whatsapp से हीं बनती हैं.
  • उसके जन्मदिन पर उसे बधाई देना बिल्कुल न भूलें. साथ हीं उसे कोई प्यारा सा गिफ्ट भी जरुर दें.
  • अपने दोस्तों के ग्रुप में उसे शामिल करने की कोशिश करें.
  • अपनी Hobby उसे बताएँ और उसकी hobby आप जानें.
  • यह भी जानने की कोशिश करें कि उसकी जिंदगी में कौन-कौन सी चीजें सबसे ज्यादा अहमियत रखती हैं.
  • भविष्य में करियर और जिंदगी को लेकर उसके क्या-क्या सपने हैं यह भी जानने की कोशिश करें.
  • हर सुबह उसे FB या whatsapp पर good morning & good night msg भेजना बिल्कुल न भूलें.
  • अगर आपको लगता है, अपने जिंदगी या करियर में वह कुछ ऐसा क्र रही है… जिससे भविष्य में उसे नुकसान होगा, तो उसे सतर्क जरुर करें. हो सकता है आपकी यही छोटी सी बात उसे आपके करीब ला दे.
  • भूलकर भी कभी उस पर गुस्सा न करें और न हीं कोई बुरा व्यवहार करें.
  • उसके खानपान या पहनावे को नियंत्रित करने की कोशिश न करें.
  • उसकी तुलना किसी और के साथ कभी न करें. न हीं उसके सामने किसी और लड़की की तारीफ करें.
  • उसे यह एहसास दिलाएँ कि वह आपके साथ सुरक्षित है. आपके साथ उसका भविष्य सुरक्षित है.
  • उसे यह एहसास दिलाएँ कि आप उसके और उसके परिवार की इज्जत और परवाह करते हैं.
  • लड़की को इस बात का एहसास दिलाएँ कि आप उसके बारे में serious हैं.
  • लेकिन एक बात का ध्यान भी जरुर रखें कि अगर आप उसके प्रति बहुत ज्यादा possessive हो जायेंगे,
    तो इस बात का खतरा बहुत बढ़ जाएगा कि आप उसे खो दें.
  • लड़की एक बार में आपसे प्रभावित हो जाए ऐसा जरूरी नहीं है इसलिए खुद को भी और उसे भी समय दीजिए,
    ताकि वह फैसला ले सके.
  • आप जैसे हैं वैसे हीं रहें, खुद को Artificial बनाने की जरूरत नहीं है. हाँ इस बात की जरूरत जरुर होगी कि जो सुधार आप में होने चाहिए. आप उन सुधारों को अमल में लायें.
  • रहस्यमयी बनिए, क्योंकि प्यार पाने के लिए याचना करना भी अच्छी बात नहीं है.
  • कुछ भी बोलने से पहले जरुर सोच लीजिए.
  • उसके परिवार वालों और जानने वालों के साथ तहजीब से पेश आएँ.
  • और यह बात भी याद रखें कि बहुत ज्यादा बातें करने से भी बात बिगड़ जाते हैं.
  • आज के दौर में केवल अच्छा दिल वाला व्यक्ति होना हीं काफी नहीं होता है, आपको अपने व्यक्तित्व
    को निखारना होगा और खुद को अच्छे तरीके से प्रस्तुत करना होगा.
  • आपको अपने व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाना होगा, खुद में सेन्स ऑफ़ ह्यूमर विकसित करना होगा,
    खुद को एक्टिव बनाए रखना होगा. खुद में कोई खास हुनर विकसित करना होगा.
  • अगर आप student हैं, तो पढ़ाई में मदद के बहाने उससे मेलजोल बढ़ा सकते हैं.
    और धीरे-धीरे इस मेलजोल को दोस्ती में बदल सकते हैं.
  • अगर आप कहीं जॉब करते हैं, तो ऑफिस के काम में मदद के बहाने उससे मेलजोल बढ़ा सकते हैं.
    और धीरे-धीरे इस मेलजोल को दोस्ती में बदल सकते हैं.
  • आजकल की लड़कियों को आप तभी प्रभावित कर सकते हैं, जब लड़कियों को लगे कि आप आधुनिक विचार वाले हैं.
  • लड़कियों को आपका सीधा होना तभी प्रभावित कर सकता है, जब उन्हें ये पता हो कि जरूरत पड़ने पर आप किसी भी परिस्थिति का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सकते हैं. और आप बुरे लोगों के साथ सख्ती से निपट सकते हैं. वरना वे दब्बू समझकर आपको छोड़कर चली जाएँगी.
  • सिंपल, लेकिन स्मार्ट और चालाक लड़के..
    लड़कियों को प्रभावित करते हैं.

  • लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके सामने अपनी कोई नकली
    शख्सियत पेश करने की भूल न करें.
  • एक बार अपनी आदतों पर गौर कीजिए, कहीं आप में कोई ऐसी आदत तो नहीं है. जो खुद आपकी राह का रोड़ा बन जाएगी.
  • लड़कियाँ वैसे लड़को के साथ अपने रिलेशन को आगे बढ़ाना चाहती है, जो उन्हें पर्याप्त समय देता हो.
    अगर आप कॉलेज में हैं, तो लिब्रेरी, कॉलेज या ट्यूशन के बाद उसके साथ समय बिता सकते हैं.
    अगर आप दोनों ऑफिस में काम करते हैं, तो ऑफिस के बाद एक-दूसरे के साथ आपको टाइम बिताना चाहिए.
  • उन पर कभी भी अपनी मर्जी न थोपें, उन्हें आज़ादी के साथ वो सब कुछ करने दें, जो वो करना चाहती हैं.
    क्योंकि जब उन्हें यह रिलेशन, बंधन लगने लगेगा… तो समझ जाइए आपके रिलेशन की उल्टी
    गिनती शुरू हो चुकी है.
  • उसे इमोशनली, मेंटली और इकोनोमिकली सपोर्ट करें.
  • How to impress A Girl in hindi एक दूसरे की रजामंदी से, उसे डेट पर ले जाएँ.

  • भूलकर भी उसकी तुलना किसी और लड़की से न करें. क्योंकि जब-जब आप ऐसा करेंगे, तब-तब उसे बुरा लगेगा.
    और अगर आप हमेशा करते रहेंगे, तो आपकी यही आदत रिश्ते को आगे नहीं बढ़ने देगी.
  • अगर कभी ऐसा हो कि आप उसके कॉल रिसीव न कर सकें, तो फ्री होते हीं उसे सॉरी बोलें और बताएँ कि क्यों आप
    कॉल रिसीव नहीं कर पाए थे.
  • उसे समय-समय पर गिफ्ट्स देते रहें, उसे स्पेशल महसूस करवाते रहें.
  • अगर आप सारे तरीके आजमाने के बावजूद उसे प्रभावित नहीं कर पाएं हैं, तो उससे कुछ समय के लिए दूर हो जाइए….
    हो सकता है आपकी दूरी उसे आप तक खींच लाए.
  • खुद अपनी तारीफ न करें. क्योंकि ऐसा करने से बनी बनाई बात भी बिगड़ सकती है.
  • उसकी झूठी तारीफ मत कीजिए, क्योंकि इससे उस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.
  • उसे अपनी कमजोरी मत बताइए.
  • कभी-कभी उसे अपनी कमी का एहसास करवाइए, लेकिन ध्यान रखिए ऐसा हमेशा करना आपको महंगा पड़ सकता है.

  • आपका हेयरस्टाइल अच्छा होना चाहिए, साँसों से बदबू नहीं आनी चाहिए, ड्रेसिंग सेन्स अच्छा होना चाहिए.
  • भावनाओं में बहकर कभी भी कमजोर न पड़ें. और अपनी मजबूरियों या परेशानियों का रोना भूल कर भी उसके सामने न रोएँ.
    क्योंकि इससे उसकी नजर में आपकी इज्जत कम हो जाएगी.
  • उसके बॉस बनने की कोशिश न करें, क्योंकि बेकार की बंदिशें किसी को पसंद नहीं होती है.
  • अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड के बारे में उसके सामने बात न करें. न पुरानी गर्लफ्रेंड से उसकी तुलना करें.
  • अगर उसके बिना पूछे आप उसे अपने बारे में हर बात बताते जायेंगे, तो भी बात बिगड़ सकती है.
  • उसकी झूठी तारीफ न करें, और उसे उसकी कमियों के बारे में भी बताएं. लेकिन कमियों को बताने का तरीका ऐसा होना चाहिए, जो उसे बुरा न लगे.

  • उसके फैसलों को भी हंसी-हंसी स्वीकार करना सीखिए.
  • अगर आपको वह कोई बुरी आदत छोड़ने के लिए बोलती है, तो उसकी बात मानें.
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि आप दोनों की विचारों में इतना अंतर न हो कि आपके रिश्ते का बाद में दुखद अंत हो जाए.
  • जिस कपड़े में आप खुद को comfortable महसूस करें, वही पहनें.
  • अपने आप को up to date रखें, चाहे बात जानकारी की हो, कपड़ों की, हेयर स्टाइल की या किसी और बात की.
  • जब भी उसका दिल दुखाएँ या कोई गलती हो जाए तो सॉरी बोलने में देर न करें.
  • How to impress A Girl in Hindi किसी और की तरह अपनी गर्लफ्रेंड न ढूंढे.
  • हर कोई गर्लफ्रेंड बना रहा है इसलिए आप जल्दबाजी में गर्लफ्रेंड बनाएँ ये जरूरी नहीं है. हाँ पर दोस्ती करने में कोई बुराई नहीं है और अक्सर दोस्ती हीं प्यार में बदल जाती है.
  • लेकिन इन सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आपको किस तरह की लड़की की तलाश है.
    इससे आपकी आधी मुश्किल हल हो जाएगी. क्योंकि गलत पार्टनर के पीछे समय बर्बाद करना मूर्खता है.

  • आपको पहले हीं इस बात के लिए तैयार हो जाना चाहिए कि आपको अपनी गर्लफ्रेंड के साथ
    अपना समय, पैसा शेयर करना होगा. साथ हीं अपने कैरियर के साथ संतुलन बनाकर चलना होगा.
  • आपको गर्लफ्रेंड बनाने से पहले उसके विचार, सोच-समझ पढ़ाई आदि के बारे में जानकारी इकट्ठी कर लेनी चाहिए.
  • स्टूडेंट्स के लिए 33 विचार Thought in Hindi for Students Of College Amazing

.