खेल पर अनमोल विचार(Best Sports Quotes in Hindi)
Childhood and sports:
1. जब भी बचपन की याद आती है, तो याद आते हैं खेल
कभी खेलते थे क्रिकेट, तो कभी चलती थी छुक-छुक रेल.
2. खेलों से दूर होकर बचपन कहीं खो जाता है
तब लगता है हर शख्स क्यों बड़ा हो जाता है.
3. खेल खेलते-खेलते बच्चे बहुत कुछ सीख जाते हैं. एक पल के लिए गिरते हैं, तो दूजे पल उठ जाते हैं.
4. बचपन के खेल अब भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देते हैं
ले जाते हैं बचपन की ओर, सारी चिंताओं से हमें दूर कर देते हैं.
Sportsmanship / sportsman spirit status :
1. खेल भावना के बिना जिंदगी नर्क बन जाएगी
किसी में हार को पचाने की आदत नहीं रह जाएगी.
2. सिर्फ खेल के मैदान में नहीं बल्कि जीवन में भी sportsman spirit का बहुत महत्व है. क्योंकि sportsman spirit के बिना जरा सी बात पर भी समाज में हर कोई एक-दूसरे के प्रति नफरत भरी सोच रखने लगेगा.
Sports and education shayari:
1. पढ़ाई के कारण बच्चों को खेलों से दूर करने वाले parents बच्चों के दुश्मन होते हैं.
2. पढ़ाई के बाद खेलना और खेलने के बाद फिर पढ़ना
बच्चों तुम इसी तरह हर दिन नई-नई बातें सीख आगे बढ़ना.
3. खेल और पढ़ाई जब साथ-साथ चलते हैं
तब जाकर बच्चे हर दिन निखरते हैं.
- Mental practice– मानसिक अभ्यास के महत्व को भी एक प्लेयर से ज्यादा अच्छे तरीके से कोई नहीं समझ सकता है. मानसिक अभ्यास से अपने खेल को बेहतर बनाया जा सकता है.
- Mental strength in sports quotes:
1. जो प्लेयर मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत होता चला जाता है, वही बड़ा प्लेयर बन पाता है.
2. मानसिक रूप से मजबूती के बिना हाथ आई सफलता भी फिसल जाती है. - Learn importance of team with sports shayari:
1. अच्छी टीम का हिस्सा बनना हमेशा मुश्किल होता है
अच्छे कप्तान के बिना अच्छी टीम का बनना नामुमकिन होता है.
2. खेलों से जुड़ जाओगे तो टीम का महत्व समझ जाओगे
कैसे एक-दूसरे के साथ मिलकर जीतते हैं जान जाओगे. - किसी भी Sports से लगातार जुड़े रहने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि हम Physically और Mentally active रहते हैं. और जीवन के अच्छे से चलने के लिए सक्रियता जरूरी है, निष्क्रियता जीवन को बोझिल बना देती है.
- अच्छे कोच हर जगह आसानी से नहीं मिलते हैं. और अच्छे कोच खिलाड़ी की प्रतिभा पहचानकर उसे शिखर तक पहुँचाना जानते हैं. Example: PV Sindhu की सफलता में उनके कोच पुलेला गोपीचंद का बड़ा हाथ है.
- Practice के दौरान पसीना बहाने से जो खिलाड़ी जी चुराता है
वह खिलाड़ी करियर में हमेशा साधारण हीं रह जाता है.
.
- Earning with online games quotes:
1. Online games के जरिए अमीर बनने का शौक जिन्हें होता है
वक्त गंवाकर ऐसा शख्स जीवन में सफलता से और दूर होता है.
2. जुए का दूसरा रूप है online earning games, जो shortcut के जरिए पैसा कमाने की चाह रखने वालों को नुकसान हीं पहुँचाते हैं.
3. Online Gambling games की लत जब एक बार लग जाती है
तो नशे की तरह यह बहुत कुछ निगल जाती है. - Carrier in sports status:
1. खेलों में करियर बनाना चाहते हो अगर
तो शुरुआत तभी करो, जब कम हो उम्र.
2. घर चलाने जितना भी जब क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों में पैसा नहीं था
तब मान-सम्मान था, लेकिन उस कमाई पर अभिमान करना सम्भव नहीं था. - Earning from sports shayari:
1. जिस खेल में पैसे हों उस ओर नेता खींचे चले आते हैं
करते हैं राजनीति हीं, लेकिन इसे खेलसेवा बताते हैं.
2. जिस खेल में पैसे ना हों, उससे दूर भागते हैं सभी, क्योंकि दुनिया पैसे के पीछे दौड़ती है.
.
- Politics को जहाँ खेलों से दूर रखा जाता है
वहाँ खेल के स्तर में सुधार खुद-ब-खुद आ जाता है. - आप प्लेयर हों या नहीं जिंदगी में दूसरों के साथ स्पोर्ट्स मैन स्पीरिट से पेश आना चाहिए. यानि की किसी से Compete तो कीजिये, लेकिन उसके प्रति मन में कोई दुर्भावना नहीं रखनी चाहिए और उसे अपना दुश्मन कभी नहीं समझना चाहिए.
- प्यार के खेल में या तो प्रेमी-प्रेमिका दोनों जीतते हैं या फिर दोनों हारते हैं.
- Playground की कमी बच्चों से उनका बचपन छीन रही है
खेलते हुए बच्चों टोली अब आसपास कहीं दिख हीं नहीं रही है. - खेलों के बिना मानव का जीवन वीरान हो जाएगा
तब कोई खेलों से दिल ना बहलायेगा. - Outdoor games हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, जबकि इंडोर गेम्स दिमाग की कसरत करवाते हैं.
- जीतने की आदत जब लग जाती है
तो हार भी जीत में बदल जाती है. - Practice और जीत के बिना आत्मविश्वास कम होता चला जाता है
लापरवाही जारी रहे तो, जीत भी हार में बदल जाता है. - हार और जीत दोनों को पचाने का हुनर जिहें आता है
मुश्किल दौर भी उनका हँसते-खेलते गुजर जाता है. - Turn your talent into performance. Sourav Ganguly.
- Sports Quotes in Hindi: Will power के बिना खेल में हमेशा जीतना मुमकिन नहीं होता.
- हर खिलाड़ी trophy पाकर खुश होता है
चाहे वह मेहनत से या किस्मत से मिला होता है.
.
- खेल confidence बढ़ाता हैं और confidence जीत की ओर ले जाता है.
- खेलों पर उम्र के असर से कोई इंकार नहीं कर सकता
क्योंकि दिमाग और शरीर दोनों चुस्त ना हों, तो सफल नहीं हुआ जा सकता. - हर धर्म और समाज में कोई ना कोई खेल लोकप्रिय रहा है
जिसने समाज को जोड़कर रखा है. - जो चैम्पियन होते हैं, वे हमेशा खुद को बेहतर बनाते हैं. निरंतर सफलता के कारण हीं वे चैंपियन कहलाते हैं.
- टैलेंट हो तो सफलता मिलती चली जाती है
सफलता की राह खुद-ब-खुद बनती चली जाती है. - अपने opponent को दुश्मन ना समझो यह खेल भावना समझाती है
खुद को बेहतर बनाकर जीत हाँसिल करते जाओ यह बताती है. - Sports Tournaments खिलाड़ियों की कमियाँ और ताकत बताते हैं
खेल के उतार-चढ़ाव लोगों को रोमांच से भरकर मनोरंजन करवाते हैं. - Opportunity गँवाना कितना महंगा होता है यह हर खिलाड़ी जानता है
हर खिलाड़ी opportunity के कदमों की आहत पहचानता है. - खेल कभी-कभी diplomacy का हिस्सा बन जाते हैं
रिश्तों में जमी बर्फ को ये आसानी से पिघलाते हैं. - Professional sportsperson को पहचानना आसान होता है
वह हमेशा खुद को बेहतर बनाकर जीतता चला जाता है.
.
- टेक्नोलॉजी ने खेलों को आसान बना दिया है
खेलों में होने वाले human errors को इसने कम कर दिया है. - अपने टैलेंट के अनुरूप बहुत हीं कम प्लेयर्स प्रदर्शन कर पाते हैं.
- आप किसी भी क्षेत्र से जुड़े हों, लेकिन स्पोर्ट्स आपको हमेशा प्रेरित कर सकता है.
- Sports Quotes in Hindi: स्पोर्ट्स से जुड़े रहकर आप खुद को बेहतर बना सकते हैं.
- Dedication के बिना ना तो स्पोर्ट्स में सफलता पाना सम्भव है और ना हीं जिंदगी में.
- स्पोर्ट्स में रूचि रखनी चाहिए, क्योंकि यह आपको शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, साथ हीं करियर बनाने का मौका देता है.
- खेल खेलने वाला खिलाड़ी यह अच्छे से जानता है कि Time बर्बाद करने वाली चीजों से उसे बचना चाहिए.
- अगर आप किसी खेल से जुड़े हुए हैं और आप उसे अपना Profession नहीं बनाते हैं. तो भी वह आपके दूसरे Profession में भी मदद करेगा.
- जो व्यक्ति किसी खेल से खिलाड़ी या दर्शक के रूप में जुड़ा हुआ है, वह यह जानता है कि बोलकर जवाब देने से अच्छा है कि आप अपने काम से दूसरों को जवाब दें.
- एक अच्छे प्लेयर को पूरी दुनिया का प्यार मिलता है.
P.S. We hope you enjoyed there best 57 Sports quotes in Hindi shayari status. Do let us know your thoughts and feed-backs.