अपमान शायरी | Insult Quotes in Hindi

अपमान शायरी | Insult Quotes in Hindi

Insult Quotes in Hindi: अपमान को कोई भी व्यक्ति कभी नहीं भूलता है, इसलिए किसी का अपमान कभी नहीं करना चाहिए. अपमान के घूंट पीकर भी चुप रहने वाले लोग, लेकिन जीवन में कुछ कर दिखाने के लिए हमेशा कोशिश करने वाले लोग जीवन में बड़ी उपलब्धियाँ हाँसिल करते हैं.

  • चाहे कोई व्यक्ति कितना भी कमजोर क्यों ना हो, कभी उसका अपमान मत कीजिये. क्योंकि अपमान करने से सामने वाले व्यक्ति के मन में आपके प्रति प्रतिशोध की भावना घर कर जाती है.
  • जिन्हें दूसरों का अपमान करने की आदत होती है, वे अपने दुश्मन खुद तैयार करते हैं.
  • जिन्हें सम्मान का अर्थ पता होता है, वे कभी भी किसी का भी अपमान नहीं करते हैं.
  • अपने से कमजोर लोगों का अपमान यह बताता है कि आप बहुत कमजोर हैं और किसी और की भड़ास किसी और पर निकाल रहे हैं.

आपकी मजबूरी का फायदा उठाकर अगर कोई आपका लगातार अपमान कर रहा है, तो या तो उससे अलग हो जाइये. या फिर उससे दूरियाँ बढ़ा लीजिये.

  • किसी की कमी कभी भी सबके सामने मत बताइए, क्योंकि इससे आप दूसरों के सामने जाने-अनजाने उसका अपमान कर रहे हैं.

  • अगर आप अपने किसी घर वाले का अपमान किसी और के सामने करते हैं, तो दूसरे लोग कभी भी दिल से आपके घर के सदस्य का सम्मान नहीं करेंगे.
  • सार्वजनिक रूप से झगड़ा करने का मतलब होता है, सर्वजनिक रूप से खुद का अपमान करना. और ऐसे लोगों को कोई सच में सम्मान नहीं देता है.
  • कोई अपना हीं अपमान सहकर भी मुश्किल समय में आपका साथ दे सकता है.

अपने अपमान का बदला मत लीजिये, बल्कि इसे अपनी सफलता का एक कारण बनाइए. और इतनी बड़ी सफलता पाइए कि आपका अपमान करने वाला व्यक्ति खुद अपने व्यवहार पर पछताए.

  • अपमान का घाव कभी नहीं भरता है, इसलिए किसी को यह घाव ना दें. वरना वह बुरी नियत के साथ हीं आपको याद रखेगा.
  • किसी का अपमान करके आप उसे नहीं सुधार सकते. बल्कि अपमान सुधार में सबसे बड़ी बाधा बन जाता है.
  • अपमान शायरी | Insult Quotes in Hindi को whats app और फेसबुक आदि पर शेयर करना ना भूलें.
  • विजेता Quotes – Winner Quotes in Hindi Shayari Status Lines

.