18 इंटरव्यू टिप्स Interview tips in Hindi interview questions and answers Hindi :
Interview tips in Hindi – इंटरव्यू टिप्स
बेस्ट इंटरव्यू टिप्स हिंदी में।( Best Interview Tips In Hindi )
एक अच्छी जॉब और एक अच्छे करियर के लिए इंटरव्यू को पास करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।और इंटरव्यू में पास होने के लिए आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना होगा। ये बहुत महत्वपूर्ण है की आप अपने इंटरव्यू के लिए पहले से ही तैयार हों। क्योंकि आपकी ज़रा सी गलती इंटरव्यूअर पर गलत प्रभाव डाल सकती है। आज हम इस आर्टिकल में इंटरव्यू से सम्बंधित कुछ टिप्स आपको बताने जा रहे हैं। आशा है यह टिप्स आपको इंटरव्यू मैं पास होने में सहायता करेगी।
समय से 15-20 मिनट पहले पहुंचें।
यह ध्यान रखें की जहाँ आपको इंटरव्यू देने जाना है। वहां आप निर्धारित समय से 15-20 मिनट पहले पहुँच जाएं। जिस दिन जाना है उस से एक दिन पहले ही यह पता कर लें। कि इंटरव्यू लोकेशन पर आपको पहुंचना कैसे है। किस साधन से आप वहां जाएंगे और कितने समय में आप वहां पहुंचेंगे। ताकि आपको यह अंदाज़ा हो की आप कब अपने घर से निकलें और कब तक वहां पहुंचेंगे। इस बात का अवश्य ध्यान रखें की आप इंटरव्यू के लिए लेट न हों। क्योंकि इंटरव्यू में लेट होना आपके इंटरव्यू पर गलत/नकारात्मक प्रभाव डालता है। और 50% पास होने का मौका तो आप तब ही खो देते हैं। वो कहते हैं ना First Impression is Last Impression.
रिज्यूम (Resume) या CV को आकर्षित (Attractive) बनाएं।
आप जब भी इंटरव्यू देने जाते हैं तो सबसे पहले इंटरव्यूअर के सामने आपका रिज्यूम (Resume) या CV होता है। CV का अगर अच्छा हो तो यह आपके इंटरव्यू पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. इस बात का ध्यान रखें की आपका CV कम से कम 2 पेजेस और अधिक से अधिक 4 पेजेस का होना चाहिए। और आप बहुत ही ध्यान से अपना CV बनाएं और आपको अपने CV में लिखी हर बात का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि अधिकतर सवाल आपके CV से सम्बंधित हो सकते हैं। CV में लिखी हर जानकारी सही लिखें ताकि जब आपसे सवाल किया जाये तो आपको उससे सम्बंधित जानकारी हो क्योंकि अपने CV में लिखी जानकारी के बारे में ही ना बता पाना आपके इंटरव्यू पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।
कंपनी की जानकारी
जिस कंपनी में आप इंटरव्यू के लिए जा रहे है उसके बारे में जानकारी पहले से ही रखें। क्योंकि इंटरव्यू का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यही होता है कि आप कंपनी के बारे में क्या जानते हैं। और आपको कंपनी के बारे में ना पता होना यह आपकी एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। तो ध्यान रखें आप उस कंपनी के बारे में पढ़कर जाये इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकते हैं। और अपने आपको इस सवाल के लिए पहले से ही तैयार कर सकते हैं।
इंटरव्यू में पहने जाने वाले कपड़ो का चुनाव।
इस बात का अवश्य ध्यान रखें की इंटरव्यू में आपको अपने कपड़ो का चुनाव बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। आप कोई भी चमक धमक वाले कपड़ो का चुनाव ना करें। इंटरव्यू मैं फॉर्मल कपडे ही पहन कर जाएं। क्योंकि कंपनी मैं फॉर्मल कपडे ही पसंद किये जाते हैं और इंटरव्यू के वक़्त फॉर्मल कपड़े पहन कर जाने से आपकी पर्सनालिटी का काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है।
हड़बड़ायें नहीं अपने आपको स्थिर रखें।
इस बात का ध्यान रखें की इंटरव्यूअर के सवालो का जवाब आप हड़बड़ाहट में ना दें। सबसे पहले सवाल को ध्यान से सुनें, ये ना सोचें की एक जवाब देने में देर हो जायगी तो आप कही पास ना हों। 4 से 5 सेकंड अगर आप सवाल देने में लेट हो जाएं तो आपके इंटरव्यू पर कोई नकरात्मक प्रभाव नहीं पड़ता। आप सवाल को समझ कर उसका जवाब बड़ी समझदारी से और सटीक जवाब दें ताकि इंटरव्यू लेने वाले पर आप अपने जवाब से सकारात्मक प्रभाव डाल सकें।
कॉन्फिडेंट रहें। ओवर कॉन्फिडेंट ना हों।
इंटरव्यू देते वक़्त कॉन्फिडेंट रहें। नर्वस न हों सभी सवालो के जवाब कॉन्फिडेंटली दें। और यदि किसी सवाल का जवाब आपको न पता हो तो बता दें। ओवर कॉन्फिडेंट बिलकुल न हों। ओवर कॉन्फिडेंट होना आपके इंटरव्यू के लिए नहीं है इससे आपके इंटरव्यू पर गलत असर पड़ेगा।
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य सवाल जो आपके इंटरव्यू मैं आपकी सहायता कर सकते हैं।:-
अपने बारे में संक्षेप में बताएं? ( Tell me about योरसेल्फ )