इजहार ए मोहब्बत शायरी – Izhar e Mohabbat Shayari in Hindi 2 Lines With Image :

इजहार ए मोहब्बत शायरी – Izhar e Mohabbat Shayari in Hindi 2 Lines With Image
इजहार ए मोहब्बत शायरी - Izhar e Mohabbat Shayari in Hindi 2 Lines With Image

इजहार ए मोहब्बत शायरी – Izhar e Mohabbat Shayari in Hindi 2 Lines With Image

  • तुम्हारी आँखों में जब अपना चेहरा देखा
    तब हमने भी तुमको अपना मान लिया
    हम एक-दूजे के लिए बने हैं इस बात को जान लिया.
    I Love You
  • ​हर कदम साथ चले हैं, हर कदम साथ चलते रहेंगे
    कभी बिछड़ेंगे नहीं, उम्र भर हम हमसफर रहेंगे.
    I Love You
  • ​दीवानगी की इन्तहा पार न कर लूँ
    यूँ मोहब्बत से न देखिए बार-बार.
    I Love You
  • ​चराग़ भी झिलमिला कर जल उठे
    जब से मुझे मोहब्बत तुमसे हो गई
    न चाहते हुए आदत तुम्हारी हो गई.
    I Love You
  • ​मेरा दिल आसमाँ, उसमें बसा चाँद हो तुम
    तुमको क्या पता, कब से मेरी जान हो तुम.
    I Love You
  • ​वर्षों इबादत की, खुदा की तरह पूजा है तुमको
    तब ख्यालों से निकलकर हकीकत में मिली हो
    तुम अप्सरा हो जन्नत की, मुझे तो किस्मत से मिली हो.
    I Love You
  • ​आँखों का काजल, जुल्फों का गजरा बना लिया
    खुश्बू की तरह हमने तुमको दिल में बसा लिया.
    I Love You
  • ​तुम दिल्लगी नहीं , दीवानगी हो मेरी
    गर हो न यकीन ,तो खुद से ही पूछ लो .
    I Love You
  • ​दुनिया की खूबसूरती सौ गुना बढ़ गई
    जब से मोहब्बत हमको तुमसे हो गई .
    I Love You
  • ​तेरे हर गम को अपना बना लूँ
    आजा तुझे अपनी पलकों में छिपा लूँ .
    I Love You
  • ​हर वक्त फितूर बन दिल पर छाए रहते हो
    आईना जो देखा, तो तुम हीं समाए रहते हो.
    I Love You
  • ​रूठो जो तुम तो खफा जमाना लगता है
    तुम्हारा मान जाना, एक हसीन फसाना लगता है.
    I Love You
  • ​चाँद भी आज मुझसे जल गया

    जब देखा तुमको मेरी बाहों में उसने

    तो शर्म से वो पिघल गया.

    I Love You

  • ​चलो इश्क के दरिया में डूब जाएं
    तुम तुम न रहो , मैं मैं न रहूँ,
    हम दोनों अब एक हो जाएं.
    I Love You
  • ​तुम्हारी चाहत ही जिंदगी है मेरी
    तेरी मोहब्बत हीं अब इबादत है मेरी.
    I Love You
  • ​जब से बसे हो निगाहों में
    नजर कुछ और आता हीं नहीं
    दीवानगी का आलम तो देखिए
    तुझ बिन रहा जाता नहीं
    I Love You
    – ​राशि सिंह  ​मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
  • इजहार ए मोहब्बत शायरी – Izhar e Mohabbat Shayari in Hindi 2 Lines With Image

.