जान हो तुम मेरी शायरी कोट्स – Jaan Ho Tum Meri Shayari
मेरी जान हो तुम शायरी || Jaan Ho Tum Meri Shayari Quotes Hindi Shayari on you are my life
- अभी तो खुद भी इससे अनजान हो तुम
तुम्हें क्या पता, मेरी जान हो तुम
- मेरी हर धड़कन, मेरा हर अरमान हो तुम
मेरा नसीब हो और, मेरी जान हो तुम। - मेरा दीन धरम हो, मेरा ईमान हो तुम,
मेरा सबकुछ है तुमसे, मेरी जान हो तुम। - मैं हूँ उड़ता पंछी, और आसमान हो तुम,
मेरी इकलौती चाहत, और मेरी जान हो तुम। - अभी नहीं समझते मेरी मुहब्बत, थोड़े नादान हो तुम,
धीरे धीरे समझोगे शायद, की मेरी जान हो तुम। - रोज़ बनाते हो बहाने नए, बड़े बेईमान हो तुम ,
कैसे करें शिकवा भी तुमसे, आखिर मेरी जान हो तुम। - मैंने हरपल पूजा जिसको, मेरे वो भगवान हो तुम,
सब कुछ वारा जिसपे हमने, जानां मेरी जान हो तुम। - मेरे जीवन का सार सब, और मेरा अभिमान हो तुम,
कैसे समझाए तुमको और, की मेरी जान हो तुम।
-
जो ख़ुदा ने खुश हो कर बख्शा, मेरा वो वरदान हो तुम,
तुम ऊपरवाले की नेमत मुझको, हाँ जानां मेरी जान हो तुम।
- तुम मेरी आँखों की चमक, और मेरी पहचान हो तुम,
मेरी हर जरूरत तुमसे, क्योंकि मेरी जान हो तुम। - तूफ़ां में फंसी कश्ती का सहारा, ऊंचाइयों की उड़ान हो तुम,
तुम हो मेरी प्रेरणा जीवन की, और मेरी जान हो तुम। - एक नए शहर में मिला , अपना सा कोई मकान हो तुम,
बाकी सारे अनजाने हैं, बस एक मेरी जान हो तुम।
- मर के भी जो मिट न सकेगा, ऐसे प्रेम का प्रमाण हो तुम,
तुम ख़ुदा के होने की गवाही, और मेरी जान हो तुम - दर दर की ठोकरें खा दिल को तेरे पास है सुकून मिला,
फिर कैसे न कहूँ बता दो, की हाँ मेरी जान हो तुम। - जो मेरे लबों पे आती है, वो मुस्कान हो तुम।
मेरी सारी खुशी हो, और मेरी जान हो तुम। - मेरे जीवन के अनछुए पहलुओं की दास्तान हो तुम।
मेरे हमनवा, मेरे हमदम हो, और मेरी जान हो तुम। - ख़ुदा का भेजा इस धरती पर एक खूबसूरत पयाम हो तुम।
यूँ तो मैं हूँ नाचीज़ मगर सुन लो, जानां मेरी जान हो तुम। - भर दे नशा देखने भर से, हुस्न का छलकता जाम हो तुम,
मैं हूँ मयकश हुस्न के मय का, और मेरी जान हो तुम। - ख़ुदा ने बक्शा है जो मुझको, मेरा वो इनाम हो तुम,
जानां सच कहता हूँ सुनो, हाँ मेरी जान हो तुम। - तुम पे मेरी हर खुशी मैं कर दूं हँस कर कुर्बान,
तुझको कैसे समझाऊँ की बस तू है मेरी जान।
– अंशु प्रिया (anshu priya)
.