Jaldi Shadi Ke Upay in Hindiशीघ्र विवाह के लिए उपाय
Jaldi Shadi Ke Upay Shighra Vivah
- आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें आजमाने से आपकी शादी से सम्बन्धित बाधाएँ दूर हो जाएँगी. और आपकी शादी जल्दी हो जाएगी. कई बार शादी में हमें बाधाओं का सामना करना पड़ता है, बनते-बनते बात बिगड़ जाती है. तो कई बार हमारे पास रिश्ते हीं नहीं आते है. तो आइए हम जानते हैं कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
- हर दिन नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान कीजिए, इससे जल्द विवाह की सम्भावना बनती है.
- अपने शरीर में हमेशा कोई-न-कोई पीला कपड़ा पहनें या रखें. आप अपने पास पीला रंग का रुमाल भी रख सकते हैं.
- हर बुधवार को गणेश भगवान की पूजा करें, सिंदूर, रोरी चढ़ाएं… दीपक और अगरबत्ती दिखाएँ. दूब घास, और पीले रंग के लड्डू जरुर चढ़ाएं. उस दिन नमक न खाएं. ध्यान रखें यह पूजा शुक्ल पक्ष से शुरू करें.
- एक गमले में पीपल का छोटा सा पौधा लगाएँ. पीपल के पौधे को हर दिन पानी दें और अगरबत्ती दिखाएँ.
यह काम भी शुक्ल पक्ष में शुरू करें
- हर गुरुवार को गाय को रोटी खिलाएँ, उसके साथ थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल भी ले लें.
- बुजुर्ग लोगों का अपमान कभी न करें.
- जिन लड़कों की शादी में परेशानी आ रही हो, वे “क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा”
मन्त्र का हर दिन 108 बार जाप करें. और साथ हीं “पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम।। इस मन्त्र का भी 108 बार हर दिन जाप करें.
-
ऐसे कमरे में रहें, जिसमें दिन भर प्राकृतिक रौशनी आती हो. कमरे का रंग उदास न हो.
- शादी की बात करने जब कोई व्यक्ति आए, तो उसे इस तरह बैठाएं. जिससे आए हुए लोगों को दरवाजा न दिखे.
- जब कन्या किसी दूसरे लड़की की शादी में जाए, तो कन्या के हाथ में दुल्हन के हाथों से थोड़ी सी मेहँदी लगवा ले.
- जिस लड़के या लड़की की शादी न हो रही हो, उसके पलंग के नीचे कोई भी सामान या कबाड़ नहीं रखना चाहिए.
- तुलसी के पौधे और केले के पौधे के पास हर दिन शाम में घी का दीपक जलाएँ.
हर दिन श्रीसूक्त और पुरुषसूक्त का पाठ करें. - हर दिन ‘दुर्गासप्तशती’ से ‘अर्गलास्तोत्रम्’ का पाठ करें.
- जो भी उपाय करें पूरे विश्वास के साथ करें, क्योंकि विश्वास के बिना हर उपाय असफल होगा.
खुद पर विश्वास रखें और भगवान पर भी भरोसा करें. -
केले के पौधे में हर दिन पानी दें, गुरुवार को केले के पौधे के पास दीपक भी जलाएँ.
- अगर आप मांगलिक हैं, और इस कारण से आपके विवाह में दिक्कत आ रही है, तो आपको हर मंगलवार
को चण्डिका स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. और शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए.
- विवाह से पहले जब लड़की और लड़का आपस में बात करें, तो दोनों को दक्षिण के तरफ मुंह करके
नहीं बैठना चाहिए.
- यदि लड़की की शादी में रूकावट आ रही हो तो, 5 नारियल लीजिये.. भगवान शिव के फोटो के आगे
रखकर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें. फिर वो सारे नारियल शिवजी के
मंदिर में चढ़ा दें. - हर दिन सूर्य को जल चढ़ायें, जल चढ़ाते समय ऊं सूर्याय नमः का जप करें.
- चांदी का एक चौकोर टुकड़ा अपने पॉकेट में रखें.
- विवाह की बात करने जाते समय घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर निकलें.
- हर दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि चढ़ाएं.
- ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम: इस मन्त्र का 5 माला हर गुरुवार को जाप करें.
- अगर आप मांगलिक हैं, तो हर मंगलवार को हनुमान मन्दिर में घी का दीपक जलाएँ.
और हनुमान जी पर सिंदूर चढ़ाएं. - धन प्राप्ति के 29 उपाय मन्त्र Dhan Prapti Ke Upay in Hindi लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय
- पुत्र प्राप्ति के 21 उपाय Putra Prapti Ke Upay in Hindi Lal Kitab & Saral Yoga
.