Jazbaat शायरी – Jazbaat Quotes in Hindi Shayari Status ||

Jazbaat शायरी - Jazbaat Quotes in Hindi Shayari Status ||

Jazbaat शायरी – Jazbaat Quotes in Hindi Shayari Status

  • अपने जज्बातों को अगर खुली किताब बनाओगे
    तो चोट हीं खाओगे, और सिर्फ पछताओगे.
    Jazbaat Shayari
  • जज्बातों की रौ में बहकर जो दिल की बात बताते हैं
    ना जाने क्यों खुद अपने राज को बेपर्दा कर जाते हैं.
    Jazbaat Status
  • ना अब कोई जज्बातों को समझता है, ना उनकी कदर करता है
    अब तो हर शख्स मुझसे किसी ना किसी मतलब से मिलता है.
    Jazbaat Quotes
  • मेरे दिल का हाल ना पूछो, जब वो साथ होते हैं
    चारों तरफ प्यार होता है और होंठों में जज्बात होते हैं.
    Shayari on Jazbaat

.

भावुक होकर कमजोर पड़ना अच्छा नहीं होता

  • भवनाओं से मुक्त होकर हीं कोई भी निर्णय लेना चाहिए.
    Status on Jazbaat
  • अगर टूटे दिल से आगे बढ़ना हो तो जज्बातों को परे रखना पड़ता है
    खुद अपने जख्मों को भरकर जीवन में आगे बढ़ना पड़ता है.
    Quotes on Jazbaat
  • ना पूछो उनका हाल जो अपने जज्बात दबाये फिरते हैं
    दिल पल-पल रोता है, लेकिन वे मुस्कुराए फिरते हैं.
    Jazbaat Shayari
  • जज्बातों को दफन कर दिया है दिल के एक कोने में
    क्योंकि किसी ने क्या पाया है सिर्फ और सिर्फ रोने में.
    Jazbaat Status
  • बिखर जाने दो जज्बातों को फिर प्यार करने के लिए
    दिल का दरवाजा खोल दो किसी और का बनने के लिए.
    Jazbaat Quotes
  • खुद से हीं खुद के जज्बात छिपाए फिरते हैं
    ना जाने हम खुद को क्यों आजमाए फिरते हैं.
    Shayari on Jazbaat
  • उसने कभी मेरे जज्बातों को समझा हीं नहीं
    जिसे मैंने इस धरती पर खुदा माना.
    Status on Jazbaat
  • जज्बातों को किसी को भी बता देने का नुकसान यह होता है कि लोग हमारे दिल की बात तो जान जाते हैं. लेकिन हम दूसरों के मन की बात कभी नहीं जान पाते हैं.
    Quotes on Jazbaat
  • भावुक होकर नहीं बताने जैसी बातें भी बता देने से हमारा महत्व सामने वाले व्यक्ति की नजर में कम हो जाता है.
  • Jazbaat शायरी – Jazbaat Quotes in Hindi Shayari Status

.